A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 9181 नए मामले आए सामने, 293 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 9181 नए मामले आए सामने, 293 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में सोमवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस के 9,181 नए मामले सामने आए हैं। आज कोरोना के 6,711 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 293 लोगों की मौत हुई हैं।

Maharashtra Mumbai Coronavirus cases till 10 August- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Maharashtra Mumbai Coronavirus cases till 10 August

महाराष्ट्र में सोमवार (10 अगस्त) को कोरोना वायरस के 9,181 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,24,513 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 293 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,050 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6,711 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,58,421 पहुंच गई। 

उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 1,47,735 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस के 925 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 1,24,307 हो गई है जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 6,845 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि मुंबई में इस समय 19,172 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में महामारी के 779 नये मामले सामने आये और 24 लोगों की मौत हुई जिससे मामलों की कुल संख्या 71,712 जबकि मृतकों की संख्या 1,826 हो गई है।