A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से 695 और मरीजों की मौत, म्युकरमाइकोसिस को लेकर सीएम ठाकरे ने बुलाई बैठक

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से 695 और मरीजों की मौत, म्युकरमाइकोसिस को लेकर सीएम ठाकरे ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (14 मई) को 39,923 नए कोरोना के मामले आए वहीं 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई।

महाराष्ट्र में कोरोना से 695 और मरीजों की मौत, 39,923 नए मामले आए- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO महाराष्ट्र में कोरोना से 695 और मरीजों की मौत, 39,923 नए मामले आए

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार (14 मई) को 39,923 नए कोरोना के मामले आए वहीं 53,249 डिस्चार्ज और 695 मौतें दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 53,09,215 कुल मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में अबतक कुल 47,07,980 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक कुल 79,552 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 5,19,254 सक्रिय मामले हैं।

मुम्बई में शुक्रवार को कोरोना के 1660 मामले सामने आए जबकि 62 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अबतक कोरोना के कुल 6,84,845 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब-तक कुल 14,102 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 88.68 प्रतिशत है जबकि मृत्यु की दर 1.5 प्रतिशत है।

सीएम ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक

महाराष्ट्र में बढ़ते म्युकरमाइकोसिस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार (15 मई) को टास्क फोर्स और स्पेशलिस्ट डॉक्टर की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में लगतार बढ़ते मामलो को रोकने को लेकर चर्चा होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें:

कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच बढ़े समय अंतराल से शरीर पर क्या असर पड़ेगा, जानिए डॉक्टरों की राय

मानसून कब केरल पहुंचेगा? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

शादी में थी ज्यादा भीड़, पुलिस पहुंची तो फुर्र हुए दूल्हा-दुल्हन