A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,431 नए मामले आए, 71 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,431 नए मामले आए, 71 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए।

coronavirus cases in Maharashtra, Mumbai Coronavirus, coronavirus Maharashtra- India TV Hindi Image Source : PTI coronavirus cases in Maharashtra 

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार (25 दिसंबर) को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई।

उपचार के बाद कुल 1,427 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,06,298 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 56,823 है। मुंबई महानगर में दिन में 596 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,89,800 तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण 11 और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,056 हो गई।