मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार (11 दिसंबर) को कोविड-19 के 4,268 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,72,440 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि इस संक्रमण से 87 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 48,059 हो गई।
विभाग के अनुसार इस दौरान 2,774 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए । अब तक 17,49,973 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीज 73,315 हैं। मुम्बई में शुक्रवार को 654 नये मरीज सामने आये और यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,89,350 हो गयी है। इस महानगर में 13 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 10,955 हो गई है। महाराष्ट्र में अबतक 1,15,70,137 जांच की जा चुकी हैं।