A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,544 नए मामले आए, 85 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,544 नए मामले आए, 85 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई।

Maharashtra Mumbai coronavirus latest update News- India TV Hindi Image Source : PTI Maharashtra Mumbai coronavirus latest update News

मुंबई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 85 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,071 हो गई।

विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 4,362 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। बयान में बताया गया कि अब तक 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 90,997 है। अब तक 1,08,04,422 लोगों की जांच हो चुकी है। 

वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 940 नए मामले सामने आए, 515 लोग ठीक हुए और 18 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना वायरस के अबतक कुल 2,82,814 मामले सामने आए हैं जिसमें 2,55,860 रिकवर और ठीक हुए लोग के साथ 10,791 लोगों की मौत भी शामि है। मुंबई में अभी कोरोना के 13,157 एक्टिव केस यानि सक्रिय मामले हैं।