A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र विधान परिषद की 4 सीटों के लिए वोटिंग जारी, जानिए क्यों अहम है ये चुनाव

महाराष्ट्र विधान परिषद की 4 सीटों के लिए वोटिंग जारी, जानिए क्यों अहम है ये चुनाव

महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए महायुती और महविकास आघाड़ी के उम्मीद्वार मैदान में है। यह चुनाव इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि इस चुनाव में मतदाता पढ़ा लिखा है और बुद्धिजीवी वर्ग से आता है।

maharashtra vidhan parishad- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र विधान परिषद

महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। ये चार सीटें मुंबई ग्रेजुएट, कोंकण ग्रेजुएट, मुंबई टीचर्स और नाशिक टीचर्स है। बताया जा रहा है कि इन सीटों का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म होनेवाला है। इन चार सीटों के लिए महायुती और महविकास आघाड़ी के उम्मीद्वार मैदान में है। मुम्बई टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र में महायुती से तीनों दलों के उमीदवार मैदान में है। साथ ही उद्धव ठाकरे ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। नासिक टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी अपना उम्मीद्वार मैदान में उतारा है।

इस सीट पर BJP Vs कांग्रेस में फाइट

मुंबई ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला राज्य के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच है। कोंकण ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के विधानपरिषद सदस्य निरंजन दावखरे और कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कीर के बीच सीधी टक्कर है।

1 जुलाई को नतीजे

इन सीटों के लिए 22 जून को नामांकन मांगे गए थे। रिजल्ट 1 जुलाई को घोषित किया जाएगा। यह चुनाव इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि इस चुनाव में मतदाता पढ़ा लिखा है और बुद्धिजीवी वर्ग से आता है। पढ़ा लिखा वर्ग किसे मतदान करता है, उससे यह समझ पाना आसान हो सकेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र का ये मतदाता किस पार्टी या गठबंधन के साथ खड़ा रहेगा। इस चुनाव में बैलेट पेपर पर मतदान होता है और मतदाता को प्रेफरेंशियल वोटिंग करनी होती है।

एक नजर चारों निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति पर-

1. मुंबई टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र

कुल वोट- 15 हजार 839 मतदाता

उम्मीद्वार
जे एम अभ्यंकर- शिंवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
शिवनाथ दराडे- भाजपा
सुभाष मोरे- शिक्षक भारती
शिवाजी शेंडगे- शिवसेना (शिंदें गुट)
शिवाजी नलावड़े- एनसीपी (अजित पवार गुट)

2. मुंबई ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र

कुल वोट- 1 लाख 20 हजार 673 मतदाता

उम्मीद्वार
अनिल परब- शिवसेना (उद्धव गुट)
किरन शेलार- भाजपा

3. कोंकण ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र

कुल वोट- 2 लाख 23 हजार 225 मतदाता

उम्मीदवार
निरंजन डावखरे- भाजपा
रमेश कीर- कांग्रेस

4. नाशिक टीचर्स निर्वाचन क्षेत्र
कुल वोट- 69 हजार 368 मतदाता

उम्मीद्वार
किशोर दराडे- शिंवसेना (शिंदे गुट)
संदीप गुलवे- शिंवसेना (उद्धव गुट)
महेंद्र भावसार- एनसीपी (अजित पवार गुट)
विवेक कोल्हे- निर्दलीय