Hindi Newsमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र: मदरसे में मौलवी ने नाबालिग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की गई FIR
महाराष्ट्र: मदरसे में मौलवी ने नाबालिग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज की गई FIR
भिवंडी के मदरसे में एक मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उसने एक नाबालिग की पिटाई की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले के सामने आने के बाद से मौलवी फरार है।
Published : Mar 01, 2023 14:45 IST, Updated : Mar 01, 2023, 14:45:53 IST
मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी के मदरसे में एक मौलवी ने नाबालिग को पीटा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ भिवंडी के निजाम पूरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। भिवंडी के डीसीपी के मुताबिक, जिस बच्चे की पिटाई मौलवी कर रहा है, वो नाबालिग है। सही तरीके से न पढ़ने की वजह से मौलवी ने बच्चे को पीटा है।
डीसीपी ने बताया कि मौलवी के ऊपर निजामपुरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है लेकिन शुरुवाती जांच में पता चला है कि ये CCTV कुछ महीने पुराना है। हालांकि अब सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
FIR दर्ज होने के बाद से ही मौलवी फरार है। निजाम पूरा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।