A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरीं, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र: कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतरीं, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के कसारा में मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

railway line in Kasara- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा

ठाणे: महाराष्ट्र के कसारा में रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां की इगतपुरी रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। कुल मिलाकर ट्रेन की 7 बोगियां पटरी से उतरी हैं। इस वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। 

क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के कसारा में डाउन मेन लाइन पर कसारा से TGR-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे के  आसपास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं है। इगतपुरी से कसारा यूपी खंड पर यातायात प्रभावित नहीं है, यह चालू है। 

किन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव?

  • 12261 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- आसनगांव स्टेशन पर
  • 11401 सीएसएमटी आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस- ओम्बारमल्ली स्टेशन पर
  • 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस- घाटकोपर स्टेशन पर
  • 12109 सीएसएमटी मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस- विक्रोली स्टेशन पर
  • 17612 सीएसएमटी नंदे एक्सप्रेस-सीएसएमटी से प्रस्थान किया
  • 12137 सीएसएमटी फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस-सीएसएमटी से प्रस्थान किया
  • 12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें: 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णु देव साय?

VIDEO: छत्तीसगढ़ का CM बनने के बाद विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया, कौन सा काम सबसे पहले करेंगे? ये भी बताया