नई दिल्ली। इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अध्यन करके पूरे प्रदेश के अदंर अपनी गाइडलाइन लागू की है। कुछ जगहों पर दुकानें खुली हैं, रेड जोन में जो कंटेनमेंट क्षेत्र हैं उसके बाहर दुकानें खोलने की जरूरत है। कोरोना के खिलाफ जंग के साथ आर्थिक स्थिति को भी संभालना जरूरी है, उसके लिए कुछ दुकानें खोलने का फैसला केंद्र ने लिया और राज्य ने भी उसको सहमति दी है।
नितिन राउत ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि मुंबई और नागपुर में छूट मिलेगी क्योंकि दोनों जगह रेड जोन में काफी खराब स्थिति है। हमें संभलकर काम करने की जरूरत है अगर कोरोना को हराना है। मुंबई में छूट नहीं है, लेकिन कुछ इलाकों में हम कोशिश कर रहे हैं कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर कुछ ढील देने की चर्चा चल रही है, आज निर्णय होने वाला है। कुछ जगह महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुली हैं और कुछ जगह नहीं खुली हैं।'