A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 'जयंत पाटिल को दावा करने दें, सीएम तो महाविकास अघाड़ी का होगा', जानें और क्या बोले संजय राउत

महाराष्ट्र: 'जयंत पाटिल को दावा करने दें, सीएम तो महाविकास अघाड़ी का होगा', जानें और क्या बोले संजय राउत

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर संजय राउत ने कहा है कि जयंत पाटिल को दावा करने दीजिए, सीएम महाविकास अघाड़ी का होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर आना है। इसलिए नए सीएम को लेकर चर्चा चल रही है।

Sanjay Raut- India TV Hindi Image Source : FILE संजय राउत

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें जयंत ने कहा था कि महाराष्ट्र में अगला सीएम एनसीपी का ही होगा। संजय राउत ने कहा, 'जयंत पाटिल ने सीएम पद का जो दावा किया है, नेता इस तरह का बयान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए देते हैं। लेकिन सीएम पद पर कौन सी पार्टी का नेता बैठेगा, यह महाविकास अघाड़ी के नेता बात करके तय करेंगे। जयंत पाटिल को दावा करने दीजिए, सीएम महाविकास अघाड़ी का होगा।'

राउत ने ये भी कहा, 'महाराष्ट्र में जो APMC (बाजार समिति) का चुनाव होता है वो सीधे किसानों से जुड़ा होता है। उसमें उनके मुद्दे होते हैं, ऐसे में इस चुनाव परिणाम से फिर स्पष्ट हो गया कि महाराष्ट्र के किसानों के मन में भी अघाड़ी है।'

महाराष्ट्र की सियासत में सीएम पद को लेकर क्यों हैं चहल-पहल?

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर आना है। ये विधायक शिवसेना में बगावत करके बीते साल शिंदे गुट में शामिल हो गए थे। इन विधायकों में सीएम एकनाथ शिंदे भी हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी आएगा, वह तो बाद की बात है लेकिन आशंका अभी से जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार गिर सकती है और शिंदे का सीएम पद जा सकता है। ऐसे में चर्चा इस बात की है कि सीएम किस पार्टी का बनेगा।

दिल्ली में रेसलर्स के प्रोटेस्ट पर भी बोले राउत

दिल्ली में रेसलर्स के प्रोटेस्ट पर संजय राउत ने कहा, 'मुझे उनके प्रदर्शन के बारे में ज्यादा नहीं पता है लेकिन अखबार के जरिए कुछ खबर पढ़ने को मिल रही हैं। यह दिल्ली वालों का मुद्दा है, दिल्लीवाले देखेंगे।'

ये भी पढ़ें: 

BJP सांसद मेनका गांधी चुनाव प्रचार के लिए जाते समय गिरीं, पैर फिसलने की वजह से हुआ हादसा, देखें VIDEO

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर हुआ पथराव, एक कोच का शीशा टूटा, रेलवे ने दिया ये बयान