A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के लाभार्थी महिलाओं की बढ़ाई गई उम्र, सीएम ने कहा- पैसे की कई कमी नहीं

महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के लाभार्थी महिलाओं की बढ़ाई गई उम्र, सीएम ने कहा- पैसे की कई कमी नहीं

महाराष्ट्र में इसी महीने की शुरुआत से लाडली बहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के शुरू होते ही एकनाथ शिंदे सरकार पर विपक्ष ने हमला करना शुरू कर दिया था। इस पर सीएम ने कहा कि योजना के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार कई बड़ी योजनाओं का ऐलान भी कर रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मंगलवार को हमारी बैठक हुई। इस बैठक में लाडली बहना योजना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। एक जुलाई से ये योजना शुरू हो चुकी है।

21 से 65 साल की उम्र की महिलाओं को मिलेगा अब लाभ

इसके साथ ही सीएम शिंदे ने कहा कि 21 से 60 साल तक कि महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना है। उम्र की सीमा 60 से बढ़ा कर 65 साल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी स्तर पर कोई गड़बड़ हुई तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विपक्ष की आंखे फटी की फटी रह जाएंगी- एकनाथ शिंदे

शिंदे ने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ का नेरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं कि महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जब योजना का लाभ महिलाओं को मिलना शुरू होगा तब विपक्ष की आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। 

योजना के लिए पैसे की कोई कमी नहीं

सीएम ने कहा कि इस योजना को लेकर जितने पैसे का प्रावधान करने की जरूरत है। वो हमने किया है। लाडली बहन योजना के लिए पैसों की कमी नहीं है। विपक्ष जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं, वह सब हताशा का नतीजा है। इस योजना से राज्य की महिलाओं का खासा लाभ मिलने वाला है।