A
Hindi News महाराष्ट्र हादसे के बाद बेहोश हुआ युवक तो संकटमोचक बना पुलिस अधिकारी, जान बचाने का VIDEO हुआ वायरल

हादसे के बाद बेहोश हुआ युवक तो संकटमोचक बना पुलिस अधिकारी, जान बचाने का VIDEO हुआ वायरल

महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी की अलर्टनेस की वजह से एक युवक की जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Police officer saved the life- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस अधिकारी ने बचाई युवक की जान

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के वानवडी इलाके में एक पुलिस अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस अधिकारी ने एक युवक की जान बचाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल इलाके के जगताप चौक में एक कार ने दोपहिया सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद दुपहिया सवार को दौरा पड़ा और वह सड़क पर गिरकर अचानक हाथ पैर पटकने लगा।

पुणे पुलिस के उपायुक्त (DCP) डॉ संदीप भाजीभाकरे ने बचाई युवक की जान

इस दौरान सड़क से गुजरने वाले कुछ लोग पीड़ित को दूर से ही देखने लगे, वहीं कुछ लोग अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाने में लगे हुए थे। इसी बीच वहां से गुजरने वाले पुणे पुलिस के उपायुक्त (DCP) डॉ संदीप भाजीभाकरे ने अपनी सरकारी गाड़ी रोकी और पीड़ित युवक की चिकित्सकीय कौशल से जान बचाई।

प्रमाणित डॉक्टर भी हैं DCP भाजीभाकरे 

पुलिस अधिकारी की अलर्टनेस देखकर बाकी के लोग भी मदद के लिए आगे आए और पीड़ित को पास के ही अस्पताल में एडमिट करवाया। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक अब स्वस्थ है। बता दें कि DCP भाजीभाकरे एक प्रमाणित डॉक्टर भी हैं, जिस वजह से घायल हुए इस पीड़ित युवक की जान उन्होंने बचा ली।

इस मौके पर कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में यह घटना रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी की अलर्टनेस की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। (इनपुट: पुणे से समीर शेख)