A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 9 नागरिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 9 नागरिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच एटीएस ने बांग्लादेश के 9 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी साझा की।

Maharashtra government Action continues against Bangladeshi citizens living illegally in Maharashtra- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और बिना उचित दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के नौ नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में अबतक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। 

बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ महाराष्ट्र में कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए हुए थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस साल अवैध रूप से मुंबई में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कुल 195 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में कुल 278 बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिन्हें इस देश की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उनके देश डिपोर्ट कर दिया गया है। 

क्या बोले मुंबई के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर

चौधरी ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह में 50 बांग्लादेशी नागरिकों को मुंबई के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक मुंबई में किराए के मकान पर रहते हैं। ऐसे में मुंबई पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर चौधरी ने कहा कि हमने खासकर मकान मालिकों को भी कहा है कि वो किसे मकान किराए पर दे रहे हैं इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें। जो लोग पुलिस को जानकारी नहीं दे रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी करवाई की जा रही है। बीती रात मुंबई के घाटकोपर इलाके से पुलिस ने तीन अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

(इनपुट-भाषा)