Maharashtra Floor Test: एकनाथ शिंदे सरकार ने आज महाराष्ट्र में विश्वास मत जीत लिया है। उनके समर्थन में 164 वोट पड़े, जबकि विरोध में 99 वोट डाले गए। विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का ऐलान किया। विश्वास मत जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा, '' जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट डाला है उन सभी सदस्यों का मैं आभारी हूं।''
विश्वास मत के समर्थन में पड़े 164 वोट
बीजेपी - 104
शिवसेना शिंदे गुट - 40
प्रहार पार्टी - 2
रवि राणा - 1
निर्दलीय और अन्य - 17
विश्वास मत के विरोध में 99 वोट पड़े। कांग्रेस की तरफ से 34, एनसीपी की तरफ से 50 और शिवसेना ने विरोध में 15 वोट डाले।
विश्वास मत के विरोध में 99 वोट
कांग्रेस- 34
एनसीपी- 50
शिवसेना- 15
सपा और AIMIM तटस्थ रहे
महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम तटस्थ रहीं। सपा के अबू आजमी, रईस शेख और ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक फारूक अनवर ने तो शिंदे के समर्थन में वोट दिया न ही विरोध में।
विपक्ष के वोट इसलिए भी कम हुए क्योंकि कुछ वोट डाल ही नहीं पाए, वहीं कुछ लोगों ने जानबूझकर दूरी बना ली। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इसमें से कुल 263 वोट पड़े। यानी 25 वोट नहीं डाले गए।
गैरहाजिर विधायक
1. अशोक चव्हाण
2. प्रणिती शिंदे
3. जितेश अंतापुरकर
4. विजय वडेट्टीवार
5. झिशांत सिद्दीकी
6. धीरज देशमुख
7. कुणाल पाटील
8. राजू आवळे
9. मोहन हंबर्डे
10. शिरीष चौधरी
शिंदे कैंप में रहे दो विधायकों ने उद्धव के समर्थन में डाला वोट
शिंदे कैंप के लिए आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण कुछ नहीं चीजें भी लेकर आया। शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार के सर्मथन में वोट डाला। वह कल तक उद्धव खेमे में थे। स्पीकर चुनाव में भी उन्होंने शिंदे खेमे के उम्मीदवार के खिलाफ वोट डाला था। जानकारी के मुताबिक दो विधायक ( राहुल पाटिल और कैलाश पाटिल) जो अबतक शिंदे के साथ थे, वे गुवाहाटी के होटल में शिंदे कैंप का हिस्सा थे, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्होंने उद्धव के समर्थन में वोट डाला।