A
Hindi News महाराष्ट्र कोरोना के 3 करोड़ टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

कोरोना के 3 करोड़ टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बनने के साथ प्रदेश सरकार ने कहा कि यदि केंद्र द्वारा आपूर्ति जारी रही तो वह अगले 3 महीनों के भीतर पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण कर सकती है। 

Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र देश में कोरोना के 3 करोड़ टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

मुबई: महाराष्ट्र के 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बनने के साथ शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने कहा कि यदि केंद्र द्वारा आपूर्ति जारी रही तो वह अगले 3 महीनों के भीतर पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण कर सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अपनी पार्टी एनसीपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम 'डिजिटल डायलॉग' में कहा कि टीके की खुराक की उपलब्धता अब कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘टीके की उपलब्धता अब कोई मुद्दा नहीं है। हमने अब तक 3 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं। बढ़ी हुई गति के साथ, महाराष्ट्र अगले 3 महीनों में अपनी पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण कर सकता है।’

‘3 महीने में पूरी आबादी को लगा सकते हैं टीका’
टोपे ने कहा, ‘महाराष्ट्र के पास प्रति दिन 10 लाख खुराक लगाने की क्षमता है। अगर केंद्र सरकार राज्य की क्षमता के अनुरूप अपनी आपूर्ति बढ़ा देती है, तो हम तीन महीने में पूरी आबादी का टीकाकरण कर सकते हैं।’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर तक महाराष्ट्र में 3,00,27,217 टीके लगाए जा चुके थे। टोपे ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से स्वास्थ्य विभाग के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘नीति आयोग ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 5 प्रतिशत खर्च करने की सिफारिश की है। हकीकत में यह 0.9 से 1 फीसदी ही है। मैंने सरकार से आवंटन बढ़ाने के लिए कहा है ताकि और अधिक बुनियादी ढांचे का विकास किया जा सके।’

शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 9,677 मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,677 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गई है। वहीं, कोविड-19 के चलते शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 156  लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, आज भी कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा रही और 10,138 लोग ठीक हुए। अब तक सूबे में 57,72,799 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 95.94 प्रतिशत है।