A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में टिकट पर घमासान, कांग्रेस MLA-सांसद समर्थकों के बीच मारपीट, पर्यवेक्षक के सामने चले लात-घूंसे

महाराष्ट्र में टिकट पर घमासान, कांग्रेस MLA-सांसद समर्थकों के बीच मारपीट, पर्यवेक्षक के सामने चले लात-घूंसे

महाराष्ट्र के गोंदिया में टिकट को लेकर कांग्रेस पार्टी की कलह सामने आई है। आपत्तिजनक नारेबाजी के बीच 2 गुटों के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हुई है।

Maharashtra- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र में टिकट पर घमासान

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेसी सांसद डॉ नामदेवराव किरसान और कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरोटे के गुट आपस में भिड़ गए। आपत्तिजनक नारेबाजी के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों के समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुर्सियां भी हवा में लहराकर एक दूसरे पर फेंकी गईं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में कांग्रेसी पर्यवेक्षक गोंदिया जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन ले रहे हैं, साथ ही पार्टी संगठन स्तर पर बूथ कमेटियों के विषय पर भी समीक्षा और चर्चा हो रही है लेकिन कांग्रेस के लिए यह कार्यक्रम अब विवाद का विषय बनता जा रहा है।

3 दिन पहले साकोली में भी हुआ था हंगामा

तीन दिन पहले भंडारा जिले के साकोली रेस्ट हाउस में कांग्रेसी पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी के सामने दोनों गुट आमने सामने आ गए थे। अब गोंदिया जिले के आमगांव विश्रामगृह में नौबत गाली-गलौच और हाथापाई तक जा पहुंची। दरअसल यह विवाद 14 अक्टूबर सोमवार को शाम 7 बजे के आसपास हुआ था।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस चेयरमैन नाईक आमगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उनके बगल के कुर्सी पर विधायक सहसराम कोरोटे बैठे थे  तथा क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद डॉ नामदेवराव किरसान अपने विचार रख रहे थे, तभी पीछे से विधायक कोरोटे के समर्थकों ने बीच में टोका टाकी करते सभा में रुकावट निर्माण की और सांसद के प्रति अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद गहरा गया और पर्यवेक्षक के सामने ही दोनों गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए।

टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन, हाथापाई का वीडियो वायरल

इस हाथापाई और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दो गुटों के बीच टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन, हाथापाई, गाली गलौज और नारेबाजी देखी जा रही है। करीब 10 मिनट तक चली इस लड़ाई और आधे घंटे तक चली नारेबाजी के बाद पुलिस ने बीच बचाव करते मामला शांत कराया।

इस घटना के बाद दोनों ही गुट एक-दूसरे पर निजी स्वार्थ के लिए शक्ति प्रदर्शन और घटिया राजनीति का आरोप लगा रहे हैं और घटित प्रकरण के बारे में प्रदेश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराएंगे ऐसी बात कह रहे हैं।

आमगांव विधानसभा क्षेत्र में आमगांव, सालेकसा, देवरी इन तीनों तहसीलों का समावेश है। कुल 12 इच्छुक उम्मीदवारों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस का टिकट मांगने वालों में वर्तमान विधायक सहसराम कोरोटे और सांसद पुत्र एड दुष्यंत  किरसान का भी समावेश है। पार्टी यहां आपसी अंतर्कलह से जूझ रही है तथा मौजूदा विधायक को यहां से टिकट का विरोध हो रहा है। (रिपोर्ट- गोंडिया से रवि आर्य)