A
Hindi News महाराष्ट्र इस्लामपुर सीट पर चौथी बार लहराएगा जयंत पाटील का परचम? जानिए क्या कहते हैं समीकरण

इस्लामपुर सीट पर चौथी बार लहराएगा जयंत पाटील का परचम? जानिए क्या कहते हैं समीकरण

महाराष्ट्र की इस्लामपुर सीट पिछले कई सालों से एनसीपी का गढ़ मानी जाती है, लेकिन इस बार अजित पावर गुट के नेता क्या इस सीट पर अपना वर्चस्व दिखा पाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

Maharashtra Assembly Election 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Maharashtra Assembly Election 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां राज्य की 288 विधानसभा जीतने के लिए कमर कस चुकी है। इन सीटों पर एक फेज में चुनाव कराए जाएंगे यानी 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इन्हीं 288 सीटों में एक सीट है इस्लामपुर की सीट। यह सीट अभी तक एनसीपी के हिस्से में रही है, लेकिन 2 साल पहले एनसीपी के दो भाग हो गए, एक शरद पवार के हिस्से गया और दूसरा अजित पवार के हिस्से। यहां से एनसीपी के पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटील विधायक हैं।

इस सीट पर कौन लड़ रहा चुनाव?

इस्लामपुर विधानसभा सीट से इस बार भी शरद पवार के बेहतरीन उम्मीदवार व एनसीपी (SP) के पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटील ताल ठोक रहे हैं। वहीं, इस सीट पर एनसीपी अजीत पवार गुट ने अपने भरोसेमंद नेता निशिकांत भोसले पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। बता दें पिछले 15 सालों से जयंत पाटिल इस सीट से विजयी हुए हैं। ऐसे में निशिकांत भोसले पाटील के लिए जयंत पाटिल को हराना बड़ी चुनौती है।

क्या रहा है इस सीट का इतिहास?

1978 से लेकर 2019 तक इस सीट पर बीजेपी व शिवसेना के एक भी उम्मीदवार को जीत नहीं मिली है। ऐसे में महायुति के लिए इस सीट पर फतह हासिल करना कड़ी चुनौती साबित होगी। इस सीट पर कांग्रेस 1978 व 1999 में जीत हासिल कर पाई है, इसके बाद 2004 के चुनाव में इंडीपेंडेंट उम्मीदवार केपी पाटिल ने बाजी मार ली थी। फिर इसके बाद 2009,2014 और 2019 के चुनाव में लगातार जयंत पाटील ने जीत अपने नाम की है।