महाराष्ट्र चुनाव: आज हो सकता है नए सीएम के नाम का ऐलान, शपथ ग्रहण की भी संभावना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की शानदार जीत के बाद अब चर्चा इस बात पर हो रही है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा? देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के समर्थक अपने-अपने नेता को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब चर्चा ये है कि महायुति से सीएम कौन बनेगा? बीजेपी के समर्थक देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं और शिवसेना समर्थक एकनाथ शिंदे को, अजित पवार के समर्थक भी उन्हें सीएम पद से कम में मानने वाले नहीं हैं। ऐसे में आलाकमान के लिए ये फैसला काफी चुनौती भरा होगा कि बिना मतभेद के सीएम फेस का ऐलान कर सकें। सीएम के नाम के ऐलान का और शपथ ग्रहण आज ही होने की संभावना है।
Live updates : Maharashtra Election Results
- November 25, 2024 1:24 AM (IST) Posted by Kajal Kumari
आज हो सकता है महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान
महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तैयार है। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, शपथ समारोह 25 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कल केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
- November 24, 2024 1:36 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
अजित पवार के आवास पर चल रही एनसीपी की बैठक
मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर एनसीपी की बैठक चल रही है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 231 सीटें जीती हैं।
- November 24, 2024 1:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
NCP विधायक दल के नेता चुने गए अजित पवार
अजित पवार NCP विधायक दल के नेता चुने गए हैं।
- November 24, 2024 11:57 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
दीपक केसरकर सागर बंगले पर पहुंचे
दीपक केसरकर सागर बंगले पर पहुंचे हैं।
- November 24, 2024 11:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में होगी एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायकों की बैठक
विधायकों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है।
- November 24, 2024 11:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
देवेंद्र फडणवीस से मिलने सागर बंगले पर पहुंचे महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, देवेंद्र फडणवीस से मिलने सागर बंगले पर पहुंचे।
- November 24, 2024 11:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
शाइना एनसी ने कहा- मतदाताओं को धन्यवाद, उन्होंने मुझे 40,150 वोट दिए
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "मैं मुंबा देवी के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे 40,150 वोट दिए, जो शिवसेना के किसी भी उम्मीदवार को मिले सबसे अधिक वोट हैं। मैं उन लोगों से भी कहना चाहती हूं जिन्होंने वोट नहीं दिया कि कृपया प्रगति और विकास के लिए वोट दें, क्योंकि हमने पिछले 15 वर्षों में इस क्षेत्र के साथ हुए अन्याय को देखा है। महाराष्ट्र में महायुति ने जिस तरह की जीत देखी है, वह राजनीतिक प्रदर्शन की सुनामी है।'
- November 24, 2024 10:19 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
बीजेपी नेता किरीट सोमैया बोले- हमने झारखंड में अपनी हार मानी, विपक्ष पर साधा निशाना
मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'नाना पटोले, रमेश चेन्निथला, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ईवीएम को दोष दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के समय भी इन्हीं ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने उस समय ईवीएम को दोष नहीं दिया था। हमने झारखंड में अपनी हार मान ली है। जब हम महाराष्ट्र में जीते तो वे दोष दे रहे हैं।'
- November 24, 2024 8:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर किया पीएम मोदी को लेकर पोस्ट
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पीएम मोदी का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'परम मित्र …माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके प्रत्येक शब्द हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं।'
- November 24, 2024 8:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
जनता ने महायुति पर जताया भरोसा
ये चुनाव काफी रोमांचक था। लेकिन महायुति को इतनी बंपर जीत मिलेगी, ये कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी।
- November 24, 2024 7:35 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महायुति के तीनों प्रमुख नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक होगी, फिर सीएम पद पर फैसला
विधायक दल का नेता चुनने के बाद महायुति के तीनों प्रमुख नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक होगी और सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा। कल हुई शिवसेना की ऑनलाइन बैठक में फैसला लेना का पूरा अधिकार एकनाथ शिंदे को दिया गया है।
- November 24, 2024 7:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महायुति के तीनों दलों की अपनी-अपनी विधायक दल की बैठक हो सकती है
आज महायुति के तीनों दलों की अपनी-अपनी विधायक दल की बैठक हो सकती है। विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की सेपरेट विधायक दल की बैठक होगी।
- November 24, 2024 7:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महायुति ने जीते हुए सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया
महायुति ने जीते हुए सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है।
- November 24, 2024 7:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस है। महायुति की जीत के बाद अब सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की है कि सीएम कौन बनेगा? इसको लेकर आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।