Maharashtra Crisis: बीजेपी ने सरकार बनाने का फॉर्मूला बनाया! शिंदे गुट को मिल सकते हैं इतने मंत्री
आज एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के होटल से बाहर निकलकर अपने साथ 50 विधायक होने का दावा कर दिया है। मीडिया के सवालों के जवाब में शिंदे ने कहा कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं।
Highlights
- हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे- शिंदे
- हमारे साथ अभी 50 विधायक हैं- एकनाथ शिंदे
- बीजेपी ने विधायकों को 29 जून तक मुंबई बुलाया
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र का राजनाीतिक संकट आज कई नया मोड़ ले सकता है। बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर सरकार बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। इसको लेकर आज दिल्ली में बड़ी मीटिंग होनी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसके लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं, वो यहां अमित शाह से मिल सकते हैं। दूसरी तरफ शिंदे गुट के निर्दलीय विधायक आज महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर कह सकते हैं कि वे महाविकास अघाड़ी सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। यह पत्र करीब 10 विधायकों द्वारा लिखा जा सकता है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई तक एक तरह से बागी गुट को राहत दे दी है। वहीं आज एक या दो और विधायक जाकर बागी गुट का दामन थाम सकते हैं। इसके अलावा अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने उद्धव सरकार से बीते कुछ दिनों में लिए गए फैसलों की फाइलें मंगाई हैं।
BJP का फॉर्मूला तैयार
महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच बीजेपी ने सरकार बनाने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। सरकार बनाने के रोडमैप को बीजेपी ने अंतिम रूप दे दिया है। फॉर्मूले के मुताबिक जो नई सरकार बनेगी उसमें शिंदे गुट से 9 से10 ज्यादा मंत्री पद बीजेपी के पास रहेंगे। शिंदे गुट को 16 से 17 मंत्री पद मिल सकता है और BJP अपने पास 25 से 26 मंत्री पद रखेगी। शिंदे गुट में शामिल सभई 9 मौजूदा मंत्रियों को मंत्री पद मिलेगा। निर्दलीय विधायक को बीजेपी और शिंदे अपने-अपने कोटे से मंत्री बनाएंगे। ये फॉर्मूला देवेंद्र फडणवीस ने बनाया है। सरकार बनने की सभी बाधाएं दूर होने के बाद नई सरकार बनेगी और फडणवीस के फॉर्मूले पर सरकार बनाई जाएगी। सरकार बनाने का फॉर्मूला लेकर फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी बीजेपी दफ्तर में है।
उद्धव ठाकरे ने लिखा ओपन लेटर
गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे ने ओपन लेटर लिखा है। बगावत के बीच उद्धव ने बागियों से बातचीत की अपील की है। उद्धव ने चिट्ठी में लिखा हम साथ बैठकर बातचीत के जरिए रास्ता निकाल सकते हैं। उद्धव ने एक बार फिर दावा किया कि कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं। उद्धव ने लिखा कि गुवाहाटी के होटल में बैठे कई बागी मन से शिवसैनिक हैं और बागी विधायक अपना भ्रम दूर करके आगे का रास्ता निकाल सकते हैं।
उद्धव ने चिट्ठी में लिखा है-
शिवसैनिक विधायक भाइयों और बहनों
जय महाराष्ट्र
आप पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं.. आपके बारे में रोज नई जानकारी सामने आ रही है.. आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं.. आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं.. आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और मुझे अपनी भावनाओं से अवगत कराया है.. शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं..भ्रम से छुटकारा पाएं, इसका एक निश्चित रास्ता होगा.. हम बैठेंगे एक साथ और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजेंगे.. किसी की गलती के झांसे में न आएं.. शिवसेना द्वारा दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता.. आगे आकर बोलेंगे तो मार्ग प्रशस्त होगा.. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में मुझे अभी भी आपकी चिंता है.. अंदर आओ, एक नज़र डालें और आनंद लें..
सादर
उद्धव बालासाहेब ठाकरे
शिंदे ने अपने साथ 50 विधायक होने का किया दावा
आज एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी के होटल से बाहर निकलकर अपने साथ 50 विधायक होने का दावा कर दिया है। मीडिया के सवालों के जवाब में शिंदे ने कहा कि हम बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं। शिंदे ने कहा कि हम शिवसेना में हैं और शिवसेना को आगे ले जाने का काम करेंगे। शिंदे ने कहा कि जो भी यहां आया है, वो अपनी मर्जी से आया है। हम जल्द से जल्द मुंबई जाएंगे।
महाराष्ट्र के सियासी संकट में गवर्नर की एंट्री
वहीं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी संकट में गवर्नर की एंट्री हो गई है। राज्यपाल ने भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि 22 जून से 24 जून के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जितने भी सरकारी ऑर्डर जारी किए हैं उनकी पूरी जानकारी दी जाए। कुछ दिनों पहले बीजेपी ने गवर्नर से उद्धव सरकार की शिकायत की थी। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी और आरोप लगाया था कि विधायकों की बगावत के बाद उद्धव सरकार अंधाधुंध गवर्मेंट ऑर्डर जारी कर रही है।
अब गवर्नर ने उद्धव सरकार से तीन में जारी सभी सरकारी ऑर्डर की रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल के प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लेटर भेजा है और कहा है कि पूरे डॉक्यूमेंट के साथ डिटेल जानकारी दी जाए। किस तारीख को कितने ऑर्डर पास हुए, इसकी एक-एक जानकारी गवर्नर को देनी होगी।