A
Hindi News महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में अकेले महाराष्ट्र का डेथ शेयर 45.70 फीसदी के पार पहुंचा

भारत में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में अकेले महाराष्ट्र का डेथ शेयर 45.70 फीसदी के पार पहुंचा

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का कुल आंकड़ा 13,254 हो गया है। लेकिन इसमें सबसे चिंताजनक बात महाराष्ट्र के आंकड़े है। भारत के कुल मृतक संख्या में अकेल महाराष्ट्र का डेथ शेयर 45.70 फीसदी को पार कर गया है।

Maharashtra COVID-19 death share in India now crossed 45.70 per cent - India TV Hindi Image Source : AP Maharashtra COVID-19 death share in India now crossed 45.70 per cent 

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत का कुल आंकड़ा 13,254 हो गया है। लेकिन इसमें सबसे चिंताजनक बात महाराष्ट्र के आंकड़े है। भारत के कुल मृतक संख्या में अकेल महाराष्ट्र का डेथ शेयर 45.70 फीसदी को पार कर गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 6170 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,870 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 101 मौतें होने से मृतकों की संख्या 6,170 हो गई। अधिकारी ने बताया कि दिनभर में कुल 1,591 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 65,744 हो गई है। राज्य में अब 60,147 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पुणे शहर में कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 12,474 हो गई। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की जान जाने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 510 तक पहुंच गया है। दिन में अस्पतालों से कुल 171 रोगियों को छुट्टी दी गई।