मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,609 नए मामले सामने आए। वहीं, इस घातक बीमारी के चलते सूबे में 137 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिनमें सबसे ज्यादा 46 मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज 7,568 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 63,63,442 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,201 पहुंच गई है, वहीं संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 61,59,676 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 66,123 रह गई है।
सोमवार को हुई थी 68 मरीजों की मौत
सोमवार की तुलना में मंगलवार को नए मामलों की संख्या में 1,104 का इजाफा हुआ है जबकि एक दिन पहले 68 मौतें हुई थी और आज 137 संक्रमितों की जान गई है। महाराष्ट्र में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.8 फीसदी है जबकि मृत्यु 2.01 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि धुले, नंदुरबार, वाशिम, वर्धा, भंडारा और गोंदिया जिलों में और मालेगांव और परभणी नगरपालिकाओ में कोविड के नए मामले रिपोर्ट नहीं हुए। राज्य में सतारा जिले में सबसे ज्यादा 782 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र के 8 क्षेत्रों में से पुणे क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2,230 नए मामले मिले जिसके बाद कोल्हापुर में 1,413 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।
कोल्हापुर में 43 संक्रमितों ने तोड़ा दम
अधिकारी के मुताबिक, अन्य क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में 707, नासिक क्षेत्र में 683, लातूर क्षेत्र में 398, औरंगाबाद क्षेत्र 33, अकोला क्षेत्र में 31 और नागपुर क्षेत्र में 14 मामले आए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य के पुणे क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कोल्हापुर में 43 संक्रमितों ने दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि मुंबई क्षेत्र में कोविड के कारण 19 रोगियों की मौत हुई। मुंबई शहर में 239 नए मामले आए और पांच की मौत हुई जबकि पुणे शहर में 247 संक्रमित मिले और पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया।