A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,644 नए मामले, 555 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,644 नए मामले, 555 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,644 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,27,092 हो गई है। 

Maharashtra Coronavirus Updates, Maharashtra Coronavirus, Coronavirus Updates- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,644 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,644 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55,27,092 हो गई है। कोविड-19 के चलते बीते 24 घंटों में 555 मरीजों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 86,618 पर पहुंच गया है। सूबे की राजधानी मुंबई में भी एक दिन में 1,415 नए मामले सामने आए हैं और 54 मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 6,94,200 मामले सामने आए हैं और 14,464 मरीजों की मौत हुई है।

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 44,493 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 50,70,801 हो गई है। राज्य में अब कोरोना के 3,67,121 ऐक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक की रिकवरी रेट 91.74 प्रतिशत और डेथ रेट 1.57 प्रतिशत है। इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मंगलवार को दावा किया था कि राज्य ने कोविड-19 की दूसरी लहर को नियंत्रित कर लिया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में प्राधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की गुरुवार को सराहना की थी। प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और महाराष्ट्र के 17 आयुक्तों समेत देश के 60 जिला आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की थी। राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि कि अहमदनगर के आयुक्त राजेंद्र भोसले ने प्रधानमंत्री को जिले में लागू की गई पहलों की जानकारी दी। बयान में बताया गया कि मोदी ने जिला प्राधिकारियों द्वारा उठाए कदमों पर संतोष व्यक्त किया।