A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: कोरोना के सबसे ज्यादा 30535 नए केस मिले, 99 मरीजों की मौत, नांदेड़ में लॉकडाउन

महाराष्ट्र: कोरोना के सबसे ज्यादा 30535 नए केस मिले, 99 मरीजों की मौत, नांदेड़ में लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में 30 हजार से भी ज्यादा नए केस मिले हैं। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च से सर्वाधिक है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 30535 नए केस मिले, 99 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 30535 नए केस मिले, 99 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में 30 हजार से भी ज्यादा नए केस मिले हैं। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक के दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई। राज्य में संक्रमण से 99 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 53,399 हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 11,314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई। वहीं, मुंबई में कोविड-19 के 3,779 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई।

नांदेड़ में लॉकडाउन का ऐलान

वहीं, अब नांदेड़ जिले में 24 मार्च से 11 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या को बढ़ता देख मंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने लॉकडाउन लगाए जाने की भी जानकारी दी।

अशोक चव्हाण ने कहा, “नांदेड़ जिले के कोरोना में स्थिति चिंताजनक है। इस पृष्ठभूमि में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ आज सुबह (21 मार्च) एक समीक्षा बैठक की। मैंने जिला प्रशासन को कोरोना नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने 24 मार्च की मध्यरात्रि से 11 दिनों के लिए पूरे नांदेड़ जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा, "प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहा है कि आवश्यक वस्तुओं और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति प्रभावित न हो। नागरिकों से सहयोग का अनुरोध किया जाता है।” बता दें कि नांदेड़ जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 31 मार्च तक सभी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च को बंद कर दिया गया था। नांदेड़ के जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थलो में सिर्फ धार्मिक गुरु को ही धार्मिक विधि करने की अनुमति होगी।

देशभर में 43,846 नए केस मिले

भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए। कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 197 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,59,755 पर पहुंच गई। पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे। 

आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,11,30,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से होने वाली मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है। कोविड-19 से जिन 197 मरीजों की मौत हुई उनमें से महाराष्ट्र के 92, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 11 लोग थे। देश में अब तक महामारी से 1,59,755 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र के 53,300, तमिलनाडु के 12,590, कर्नाटक के 12,432, दिल्ली के 10,955, पश्चिम बंगाल के 10,303, उत्तर प्रदेश के 8,758 और आंध्र प्रदेश के 7,189 लोग थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को 11,33,602 नमूनों की जांच की गई और 20 मार्च तक 23,35,65,119 नमूनों की जांच की जा चुकी है।