A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के 1553 नए केस मिले, 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 1553 नए केस मिले, 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,553 नए मामले सामने आए और महामारी से 26 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित हुए 1,682 और लोग ठीक हो गए।

महाराष्ट्र में कोरोना के 1553 नए केस मिले, 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 1553 नए केस मिले, 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,553 नए मामले सामने आए और महामारी से 26 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोविड-19 से पीड़ित हुए 1,682 और लोग ठीक हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक संक्रमण के 65,89,982 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,39,760 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 64,16,998 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 29,627 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 319 नए मामले सामने आए तथा कोविड से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, थिएटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, सभागार और नाटक आयोजित करने वाले थिएटर फिर से खुलने जा रहे हैं, राज्य सरकार ने इसके लिए 11 अक्टूबर को मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) जारी की, जिसमें उन्हें आधी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि सामाजिक दूरी और कोविड-19 की रोकथाम संबंधी अन्य नियमों का पालन करना होगा।

सिनेमा हॉल के लिए SOP में कहा गया है कि सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक दर्शकों की अनुमति नहीं होगी और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। दर्शकों को हमेशा मास्क पहनना होगा और हॉल के अंदर, शौचालय और अन्य स्थानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी। 

SoP के मुताबिक, ‘दर्शकों को टीका लगवाना चाहिए और आरोग्य सेतु ऐप पर उनके स्वास्थ्य की स्थिति ‘सुरक्षित’ होना चाहिए।’ एयरकंडीशंड सिनेमा हॉल में तापमान 24 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए और नमी का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच बनाए रखना होगा।