A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के 4505 नए केस मिले, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 4505 नए केस मिले, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4505 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गयी है। इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना के 4505 नए केस मिले, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 4505 नए केस मिले, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4505 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गयी है। इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 63,57,833 हो गयी है जबकि 68 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 1,34,064 पर पहुंच गयी है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 61,51,956 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 68,375 है। महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.76 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है।

मुंबई में कोरोना के 208 नए मामले सामने आए

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 208 नये मामले सामने आये जबकि तीन और लोगों की इससे मौत हो गयी। पिछले साल अप्रैल के बाद से मुंबई में एक दिन में सामने आने वाले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे कम है। बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कुल 372 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद यहां अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,15,389 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि नये आंकड़ों के सामने आने के बाद मुंबई में संक्रमितों एवं इससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर क्रमश: 7,37,724 और 15,954 हो गयी है। 

उन्होंने बताया कि मुंबई में पिछले 25 दिनों से 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं। इस साल मुंबई में चार अप्रैल को 11,163 मामले आये थे जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है जबकि एक फरवरी को सबसे कम 328 मामले सामने आये थे।