A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में कोरोना के 8535 नए केस मिले, 156 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 8535 नए केस मिले, 156 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8535 नए मामले सामने आए जबकि 156 मरीजों की इस महामारी से जान चली गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के 8535 नए केस मिले, 156 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 8535 नए केस मिले, 156 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8535 नए मामले सामने आए जबकि 156 मरीजों की इस महामारी से जान चली गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस अवधि के दौरान 6013 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए। 

विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,57,799 हो गई जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 125878 पहुंच गई है। 

प्रदेश में अब तक कुल 5912479 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 116165 हो गई है। महाराष्ट्र में स्वस्थ् होने की दर अब 96.02 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.04 प्रतिशत है। 

वहीं, मुंबई में रविवार को संक्रमण के 558 नए मामले सामने आए जबकि 15 लोगों की इस दौरान जान चली गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य मे 210411 नए नमूनों की जांच की गई।

विभाग के अनुसार, 210411 नए नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के लिए कुल नमूनों की जांच का आंकड़ा 44010550 पहुंच गया है।