A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र: 15 शहरों और 12 जिलों में कोरोना से नहीं हुई कोई और मौत, 9361 नए केस मिले

महाराष्ट्र: 15 शहरों और 12 जिलों में कोरोना से नहीं हुई कोई और मौत, 9361 नए केस मिले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति बेहतर होती जा रही है। रविवार को राज्य से राहत देने वाली खबर मिली।

महाराष्ट्र: 15 शहरों और 12 जिलों में कोरोना से नहीं हुई कोई और मौत, कुल 9361 नए केस मिले- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र: 15 शहरों और 12 जिलों में कोरोना से नहीं हुई कोई और मौत, कुल 9361 नए केस मिले

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति बेहतर होती जा रही है। रविवार को राज्य से राहत देने वाली खबर मिली। दरअसल, राज्य के 15 शहरों और 12 जिले ऐसे हैं, जहां रविवार को कोई मौत नहीं हुई है। हालांकि, पूरे राज्य की बात करें तो 190 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 9,361 नए मामले सामने आए और 190 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,72,781 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,961 हो गई, जबकि 9,101 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 57,19,457 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,32 241 है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.76 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है। 

विभाग ने बताया कि रविवार को नागपुर सहित 15 शहरों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई। इसी तरह राज्य के 12 जिलों से कोरोना वायरस से किसी की मौत की खबर नहीं है।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंबई शहर में 747 नए मामले सामने आए और 19 मौतें हुईं, जिससे शहर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,20,013 हो गए और मृतक संख्या 15,298 हो गई।