महाराष्ट्र में कोरोना 'विस्फोट', 60 हजार के करीब नए केस, 322 मरीजों की हुई मौत
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए।
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Maharashtra coronavirus case) बहुत तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र से ज्यादा किसी भी दूसरे राज्य में कोरोना केस नहीं मिल रहे हैं। यह सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित प्रदेश बना हुआ है। बुधवार को तो राज्य में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने की दर 1.79 फीसदी है। वहीं, राज्य में ठीक होने की दर 82.36 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को राज्य में 30,296 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 26,13,627 पहुंच गई।
विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 31,73,261 मामले सामने आए, जिनमें अभी कुल 5,01,559 सक्रिय मामले हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,11,48,736 कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी है।
मुंबई में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा केस
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,428 मामले सामने आए और 23 और लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,760 और मृतक संख्या 11,851 पर पहुंच गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस महीने में यह तीसरी बार है जब मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं।
मंगलवार को, देश की वित्तीय राजधानी में कोविड-19 के 10,030 नये मामले दर्ज किए गए थे और 31 लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार को यहां वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से सर्वाधिक 11,163 मामले दर्ज किए गए थे। बीएमसी के डेटा के मुताबिक मुंबई में 81,886 लोग अब भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। आज कुल 51,263 कोविड-19 जांचें की गईं जिसके बाद शहर में कुल 44,05,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
महानगरपालिका के मुताबिक, 6,007 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,88,011 हो गई है। मुंबई में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर घटकर 80 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण की कुल दर बढ़कर 1.91 प्रतिशत हो गई है तथा अब 35 दिन में संक्रमण के मामले दोगुना हो रहे हैं। शहर में 72 निषिद्ध क्षेत्र हैं जहां 789 इमारतों को सील कर दिया गया है।