मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 2910 नए मामले आए और 50 संक्रमितों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल मामले 19,87,678 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 50,388 हो गई है। उन्होंने बताया कि 3039 मरीजों के संक्रमण को मात देने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18,84,127 हो गई है। इसकी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों का आंकड़ा 51,965 हो गया है।
मुंबई में 571 नए मामले सामने आए हैं और आठ संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी में कुल मामले 3,02,226 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,237 पहुंच गई है। राज्य में 58,897 नमूनों की जांच की गई है। अबतक 1,37,43,486 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,42,841 हो गए, वहीं संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,01,79,715 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से जारी सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में 175 और संक्रमितों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,52,093 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,01,79,715 हो गई है तथा ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से मृतक दर 1.44 फीसदी है। शनिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,11,033 है जो संक्रमण के कुल मामलों का दो फीसदी है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
(इनपुट- भाषा)