A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 3558 नए केस, 34 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 3558 नए केस, 34 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,558 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,69,114 हो गयी।

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 3558 नए केस, 34 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI/AP महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 3558 नए केस, 34 और मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,558 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19,69,114 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, रविवार को 34 मरीजों की जान चले जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 50,061 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

विभाग के मुताबिक, रविवार को 2,302 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही अबतक 18,63,702 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 54,179 मरीज उपचाराधीन हैं। 

वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,50,284 हो गई है, जिनमें से 1,00,75,950 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 पिछले घंटे में 201 लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,999 हो गई है। 

देश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,00,75,950 हो गई है, जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 96.42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.44 प्रतिशत रह गई है। लगातार 20वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अब तक कुल 18,10,96,622 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है जिनमें से 8,43,307  नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख तथा 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।