मुंबई. महाराष्ट्र से हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को सूबे में कोरोना वायरस के 14361 नए मरीज मिले जबकि 331 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में अबतक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 47 हजार 995 हो गई है। कुल मामलों में से 5 लाख 43 हजार 170 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अबतक 23,775 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 80 हजार 718 एक्टिव केस हैं।
धारावी में मिले 5 नए मरीज
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने के बाद इलाके में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,745 हो गई। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 2,392 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि धारावी में वर्तमान में कोविड-19 के 93 मरीज उपचाराधीन हैं। हालांकि, नगरीय निकाय ने पिछले कुछ महीनों से धारावी में होने वाली मौतों के आंकड़े को साझा करना बंद कर दिया है।
पढ़ें- Coronavirus in Delhi: क्या फिर बिगड़ रहे हैं हालात?
महाराष्ट्र पुलिस में कोविड-19 के 346 नए मामले, दो और कर्मियों की मौत
महाराष्ट्र पुलिस में 346 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि यह जानलेवा वायरस बीते 24 घंटे में दो और कर्मियों की जान ले चुका है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए 346 मामलों को मिला कर राज्य पुलिस के कोविड-19 प्रभाावित कर्मियों की संख्या 14 से बढ़ कर 14,641 हो चुकी है और 148 कर्मियों की अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जा चुकी है।
पढ़ें- 'भारत में 2021 की शुरुआत में उपलब्ध हो सकता है कोविड-19 टीका'
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 2,741 पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है जबकि 11,752 कर्मियों को अब तक स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इस बीच, पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने के आरोपों में 2,43,595 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर 34,017 लोगों को गिरफ्तार किया है। (With inputs from Bhasha)