Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,345 और मरीज़ मिले और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इनमें से 1310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अबतक जान जा चुकी है।
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 पार
विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में दोनों मरीजों की मौत मुंबई में हुई है।
राज्य में मृत्यु दर 1.86 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.83 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 है, जिनमें से 14,089 मरीज मुंबई में ही हैं। पिछले 24 घंटे में 22,714 नमूनों की जांच की गई थी।
दिल्ली में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर
बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो रविवार को 1530 मामले समाने आए थे। राजधानी में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। संक्रमण दर बीते पांच माह में सबसे अधिक 8.41 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले 17 जून को यह 8.1 फीसदी रही थी और 27 जनवरी को 9.6 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी।