A
Hindi News महाराष्ट्र CM पद पर खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे ने लिया बड़ा फैसला, शपथग्रहण पर आ गया अपडेट

CM पद पर खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे ने लिया बड़ा फैसला, शपथग्रहण पर आ गया अपडेट

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद से महायुति में इस बात को लेकर खींचतान जारी है कि मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा। इस बीच राज्य के कार्यवाहक सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला किया है।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएण एकनाथ शिंदे।- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएण एकनाथ शिंदे।

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति को मिली प्रचंड जीत के बाद से ही इस बात पर चर्चा जारी है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। जानकारी के मुताबिक, सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। अब सीएम पद पर जारी खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे ने बड़ा फैसला लिया है। शिंदे ने सभी शिवसेना विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटने का आदेश दिया है।

क्यों वापस भेजे गए विधायक?

दरअसल, चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना के सभी विधायकों को तत्काल मुंबई बुलाया गया था। 24 नवंबर से ही शिवसेना के विधायक मुंबई के ताज लैंड होटल में रुके हुए हैं। इस दौरान शिवसेना विधायकों द्वारा सीएम पद के लिए बीजेपी पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अबतक फैसला नहीं होने के कारण सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में लौटने के लिए कहा गया है।

शपथ ग्रहण कब होगा?

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने पार्टी के सभी विधायकों को अगला आदेश मिलते ही दोबारा मुंबई लौटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि के सीएम चेहरे को लेकर भी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है।

किसके पास कितनी सीटें हैं?

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा को 132, एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों (कुल 230) पर जीत हासिल हुई है। वहीं, महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 10 (कुल 46) सीटों पर जीत मिली है। बाकी की 12 सीटों पर अन्य दलों या फिर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जात हासिल की है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी के इस बड़े नेता का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में कौन होगा सीएम? बीजेपी नेता ने बताया नाम, पीएम मोदी भी शामिल होंगे शपथ ग्रहण समारोह में