A
Hindi News महाराष्ट्र Chinchwad Election Result: चिंचवड विधानसभा सीट पर BJP ने दर्ज की शानदार जीत, NCP को जनता ने नकारा

Chinchwad Election Result: चिंचवड विधानसभा सीट पर BJP ने दर्ज की शानदार जीत, NCP को जनता ने नकारा

Maharashtra Election Results: चिंचवड विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी ने यहां से शंकर जगताप को मैदान में उतारा था।

Chinchwad Election Result Live - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chinchwad Election Result Live

Chinchwad Election Result Live: महाराष्ट्र की चिंचवड विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। मतगणना की शुरुआत से ही इस सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाकर रखी थी।  चिंचवड विधानसभा सीट महाराष्ट्र की एक प्रमुख सीट मानी जाती है। यहां राजनीतिक दांव-पेंच हमेशा से ही बेहद अहम रहा है। इस बार चिंचवड विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और एनसीपी के बीच था।

बीजेपी ने लहराया जीत का परचम

चिंचवड विधानसभा सीट पर एनसीपी की ओर से राहुल कलाटे मैदान में थे तो वहीं बीजेपी ने इस सीट से शंकर जगताप को टिकट दिया था। 

जगताप परिवार का बोलबाला

इस विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने विजय पताका फहराई थी। इस सीट पर जगताप परिवार का ही बोलबाला रहा है। 2009 में लक्ष्मण पांडुरंग जगताप ने स्वतंत्र लड़ते हुए इस सीट से जीत हासिल की थी। उसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए। 2014 का चुनाव भी उन्होंने बीजेपी से लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी उन्हें टिकट दिया गया। 2023 में उनका निधन हो गया। जिसके बाद उपचुनाव में इसी परिवार के अश्विनी लक्ष्मण जगताप ने जीत हासिल की।