A
Hindi News महाराष्ट्र शरद पवार जितना कहते हैं, राहुल गांधी जो लिख कर देते हैं, उद्धव ठाकरे उतना ही बोलते हैं: BJP महाराष्ट्र चीफ

शरद पवार जितना कहते हैं, राहुल गांधी जो लिख कर देते हैं, उद्धव ठाकरे उतना ही बोलते हैं: BJP महाराष्ट्र चीफ

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, उद्धव ठाकरे ने समाज सेवा क्या होती है देखा नहीं है। वह ढाई साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन दो बार विधान भवन में आए। 100 बार फेसबुक लाइव किया। कहने का मतलब यह है कि उद्धव ठाकरे कुल मिलाकर हिंदुत्व विरोधी हो गए हैं।

chandrashekhar bawankule- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के दिमाग पर शरद पवार और कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। शरद पवार जितना कहते हैं, राहुल गांधी जो लिख कर देते हैं, उद्धव ठाकरे उतना ही बोलते हैं। आगे उन्होंने कहा, उद्धव विजनलेस लीडर है। देश के लिए और महाराष्ट्र के डेवलपमेंट के लिए उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कुल मिलाकर वह हिंदुत्व विरोधी हो गए हैं।

'सिर्फ इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता बन गए हैं उद्धव'
बावनकुले ने कहा, ''उद्धव ने बेईमानी की है। वह सिर्फ इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता बन गए हैं। दुख इस बात का है कि उद्धव ठाकरे 40 साल संघ के विचारों को लेकर, संघ कैसे काम करता है, राष्ट्र भक्ति क्या होती है,राष्ट्र की प्रेरणा क्या होती है, संघ में समाज कैसे निर्माण होता है आदि के बारे में कई बार ऐसा बयान दिया है जिसकी कई क्लिप हमारे पास हैं। अब उद्धव ठाकरे संघ के विचारों को अचानक नकार कर संघ कैसे दुश्मन है, भारतीय जनता पार्टी के विचार कैसे गलत है यह जनता में बोल रहे हैं।''

'फ्रस्ट्रेशन में दिनभर मोदी-मोदी का जाप करते हैं उद्धव'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''उद्धव ठाकरे ने समाज सेवा क्या होती है देखा नहीं है। वह ढाई साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन दो बार विधान भवन में आए। 100 बार फेसबुक लाइव किया। कहने का मतलब यह है कि उद्धव ठाकरे कुल मिलाकर हिंदुत्व विरोधी हो गए हैं, सत्ता की चाहत में उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्हें इतना फ्रस्ट्रेशन आया है कि दिनभर मोदी-मोदी का जाप करते हैं।''

यह भी पढ़ें-