मानखुर्द शिवाजी नगर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव हैं और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। यहां केवल एक ही चरण में चुनाव होगा। ऐसे में यहां की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर रोमांचक मुकाबला है। इस सीट पर नवाब मलिक, अबू आसिम आजमी और सुरेश बुलेट पाटिल के बीच कांटे की टक्कर है।
किनके बीच टक्कर?
मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक, समाजवादी पार्टी से अबू आसिम आजमी और एसएचएस से सुरेश बुलेट पाटिल मैदान में हैं। तीनों ही नेताओं की जनता पर अच्छी पकड़ मानी जाती है, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होगा और ये देखना रोमांचक होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है।
इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी पिछले 3 चुनावों से जीत हासिल कर रहे हैं। वह 2019, 2014 और 2009 में इस सीट से जीत हासिल कर चुके हैं। ऐसे में बाकी के प्रत्याशियों के बीच अबू आजमी अपनी सीट बचाने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरे प्रत्याशियों के लिए ये सीट जीतने का मौका होगा।
वहीं इस सीट पर नवाब मलिक भी ताल ठोक रहे हैं। उनका भी महाराष्ट्र की राजनीति में काफी प्रभाव रहा है और उनकी गिनती मजबूत नेताओं में होती है। हालही में उन्होंने कहा भी था कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं चलेगी। हालांकि शिवसेना से सुरेश बुलेट पाटिल भी इस सीट पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
साल 2019 और 2014 में क्या थे नतीजे?
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी जीते थे। उन्हें 69,082 वोट मिले थे। इस सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के विठ्ठल गोविंद लोकरे रहे थे और उन्हें 43,481 वोट मिले थे।
वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ही जीते थे और उन्हें 41719 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना के सुरेश क्रुष्णराव पाटिल रहे थे और उन्हें 31782 वोट मिले थे।
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट के पिछले विजेता
- 2009: अबू आसिम आजमी - समाजवादी पार्टी
- 2014: अबू आसिम आजमी - समाजवादी पार्टी
- 2019: अबू आसिम आजमी - समाजवादी पार्टी