A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र चुनाव: नामांकन वापस लेंगे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार? मनाने की कोशिशें तेज, रमेश चेन्निथला खुद कर रहे बात

महाराष्ट्र चुनाव: नामांकन वापस लेंगे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार? मनाने की कोशिशें तेज, रमेश चेन्निथला खुद कर रहे बात

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस में बागी उम्मीदवारोें को मनाने की कवायद तेज हो गई है। रमेश चेन्निथला खुद कर बागियों से बात कर रहे हैं।

 रमेश चेन्निथला और नाना पटोले- India TV Hindi Image Source : PTI रमेश चेन्निथला और नाना पटोले

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला खुद बागियों से बात कर रहे हैं। रमेश चेन्नीथला अब तक करीब 36 बागियों को खुद फोन कर बात कर चुके हैं। उनकी तरफ से सभी बागियों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि वे फिलहाल गठबंधन का साथ दें।भविष्य में पार्टी उनका ख्याल करेगी और उचित स्थान देगी।

कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं

इससे पहले रमेश चेन्निथला कह चुके हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा और पार्टी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि उसके सभी बागी नामांकन वापस ले लें। 

बगावत का सामना कर रहे राजनीतिक दल

बता दें कि महाराष्ट्र में टिकटों के बंटवारे के बाद लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेतृत्व को चुनौती देते हुए, 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। महायुति और एमवीए दोनों के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है। चार नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है और इसके बाद स्पष्ट तस्वीर उभरकर सामने आएगी कि कितने बागी मैदान में बचे हैं।

4 नवंबर तक मामला सुलझा लेंगे

महाराष्ट्र में कांग्रेस मामलों के प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता नसीम खान को समाजवादी पार्टी से बात करने के लिए कहा गया है और उन्हें उम्मीद है कि मुद्दे (बागियों द्वारा नामांकन के) को 4 नवंबर तक हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सभी बागी हट जाएंगे। एमवीए में कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी। बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले बागियों से बात करेंगे।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एमवीए की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमारे सभी सहयोगी विधानसभा चुनाव अनुशासित तरीके से लड़ेंगे।’’

महायुति गठबंधन अजीबोगरीब-चेन्निथला

महायुति गठबंधन को ‘अजीबोगरीब’ करार देते हुए चेन्निथला ने दावा किया कि भाजपा ने सहयोगी दलों राकांपा और शिवसेना को आवंटित सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने कहा कि कोई महायुति नहीं है, केवल भाजपा ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने सहयोगी दलों की सीटें छीन ली हैं।’’ चेन्निथला ने दावा किया कि महायुति के सहयोगियों के बीच काफी मतभेद हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राकांपा और शिवसेना को ‘खत्म’ कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने महा विकास अघाड़ी के सभी सहयोगियों के साथ समान व्यवहार किया है।’’ चेन्निथला ने यह भी दावा किया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रमुख ‘लाडकी बहन’ योजना को धन की कमी के कारण बंद कर दिया गया है। 

(इनपुट-भाषा)