A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अहेरी में क्या होगा जनता का मिजाज? धरमराव बाबा आत्राम को फिर से जीत की उम्मीद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अहेरी में क्या होगा जनता का मिजाज? धरमराव बाबा आत्राम को फिर से जीत की उम्मीद

Maharashtra Assembly Election 2024: अहेरी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा है। यहां की जनता सभी पार्टियों को मौका देती आई है।

अहेरी विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?- India TV Hindi अहेरी विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला 23 नवंबर को होगा। इस बार के चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन और विपक्ष में महा विकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 69 नंबर की सीट अहेरी विधानसभा है। गढ़चिरौली जिले की यह एक अहम सीट है। इस विधानसभा में किसी भी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा है। यहां की जनता सभी पार्टियों को मौका देती आई है। फिलहाल यहां पर एनसीपी के धरमराव बाबा आत्राम विधायक हैं। हालांकि, अब पार्टी में टूट के बाद शरद पवार गुट की NCP-SP से धरमराव बाबा आत्राम को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

2019 से पहले इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था और उससे पहले यहां की जनता ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को जिताया था। धरमराव बाबा आत्राम यहां से 1990 में कांग्रेस से, 1999 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से 2004 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वह 2019 में चौथी बार इस सीट से और एनसीपी के टिकट पर दूसरी चुनाव जीते थे। इससे पहले 2004 में एनसीपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। 

पिछले चुनाव के नतीजे?

2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अहेरी विधानसभा सीट पर एनसीपी के टिकट पर धरमराव बाबा भगवंतराव आत्राम खड़े हुए थे। उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी से अमरीशराव राजे खड़े हुए। वहीं, कांग्रेस से दीपक दादा चुनावी मैदान में थे। एनसीपी के धरमराव बाबा को जनता ने कुल 60013 वोट दिए थे, जबकि बीजेपी के अमरीशराव को 44555 वोट और दीपक दादा को 43022 वोट मिले थे। जनता ने एनसीपी के धरमराव को जिताया था।

सीट का सियासी समीकरण

अहेरी सीट पर सबसे ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। इस सीट पर इनकी कुल संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है। दलित वोटर की बात की जाए तो यहां 12 प्रतिशत के आस-पास हैं। मुस्लिम इस सीट पर 3.5 प्रतिशत के करीब हैं। इसी तरह अगर इस विधानसभा सीट पर शहरी और ग्रामीण वोटर देखें तो इनकी संख्या भी क्रमशः 7 प्रतिशत और 93 प्रतिशत के आस-पास है।