Maharashtra Election Result: कौन होगा महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में कौन से नेता? देखें लिस्ट
Maharashtra Election Result: कौन होगा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्य मुकाबला महायुति और MVA के बीच है। आइए जानते हैं दोनों पक्षों के उन नेताओं के नाम जो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं।
महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज शनिवार 23 नवंबर को सामने आ रहे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन 'महायुति' और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) की महाविकास अघाडी के बीच चल रहा है। एक ओर चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी चर्चा जारी है कि चुनाव में महायुति जीते या MVA, महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौैन होगा। आइए जानते हैें कि सीएम पद की रेस में कौन-कौन से नेता हैं।
एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे वर्तमान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और शिवसेना पार्टी के प्रमुख भी हैं। एकनाथ शिंदे ने 2.5 साल पहले महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बगावत की थी और पार्टी के ज्यादातर विधायकों के साथ मिलकर भाजपा के साथ सरकार बनाई थी। बाद में शिवसेना का चुनाव चिह्न और नाम शिंदे गुट को ही मिला था। एकनाथ शिंदे के पास भाजपा के मुकाबले काफी कम विधायक थे। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें मुख्यमंत्री पद दिया गया था। माना जा रहा है कि चुनाव में जीत के बाद महायुति इसी पैटर्न को आगे बढ़ा सकती है।
देवेंद्र फडणवीस
साल 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। इसके बाद वह 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद कुछ दिनों के लिए सीएम बने थे। जब शिवसेना पार्टी टूटी तो भाजपा+शिवसेना की सरकार बनी। एकनाथ शिंदे सीएम बने तो वहीं, देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद दिया गया। बता दें कि बीते कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी में देवेंद्र फडणवीस का कद काफी बढ़ा है। माना जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर से महाराष्ट्र की कमान देवेंद्र फडणवीस को देने पर विचार कर सकती है।
अजित पवार
एकनाथ शिंदे की तरह अजित पवार ने भी अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत की और एनसीपी के ज्यादातर विधायकों के साथ मिलकर भाजपा+शिवसेना की सरकार का हिस्सा बने। बाद में उन्हें ही एनसीपी का चुनाव चिह्न और नाम भी मिला। अजित पवार को महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम का पद दिया गया। वह इस बार भाजपा, शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में हैं। अजित पवार अनेक बार खुद की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा को जाहिर कर चुके हैं।
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की विरासत मिली थी। साल 2019 में उद्धव ने भाजपा के साथ करीब दो दशकों से चले आ रहे गठबंधन को तोड़ दिया था और कांग्रेस व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने 2019 से 2022 तक महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, पार्टी के असंतुष्ट विधायकों ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर उद्धव के खिलाफ बगावत कर दी। इसके बाद शिवसेना पार्टी एकनाथ शिंदे के पास चली गई और उद्धव ने नयी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) का गठन किया। उद्धव गुट के विभिन्न नेता चुनाव अभियान के बीच दावा कर चुके हैं कि राज्य में MVA की सरकार बनने पर उद्धव ही सीएम बनेंगे।
नाना पटोले
नाना पटोले एक समय तक महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। वह पार्टी की ओर से विधायक रहे और साल 2014 से 2019 के बीच लोकसभा सांसद भी बने। हालांकि, साल 2019 में नाना पटोले ने भाजपा को छोड़ दिया और कांग्रेस के साथ चले गए। नाना पटोले इस वक्त महाराष्ट्र के कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और सीएम पद की रेस में कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ा नाम हैं।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत की ओर BJP+, विपक्ष का सूपड़ा साफ, 215 के पार पहुंचीं सीटें
Assembly Election Results: क्या हिट हो गया "बंटोगे तो कटोगे" और "एक हैं तो सेफ हैं" का नारा?