कौन संभालेगा महाराष्ट्र की गद्दी? आज आएंगे चुनाव के नतीजे, महायुति और MVA के बीच है प्रतिष्ठा की लड़ाई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर को हुए मतदान में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा जबकि 2019 में यह आंकड़ा 61.1 प्रतिशत था।
20 नवंबर को होगी वोटिंग
उन्होंने बताया कि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना होगी, जहां 20 नवंबर को 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कोल्हापुर जिले में 76.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद गढ़चिरौली में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां कुछ क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद प्रभावित हैं, जबकि सबसे कम मतदान मुंबई में 52.07 प्रतिशत रहा। मुंबई उपनगरीय जिले में 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
बनाए गए 288 मतगणना केंद्र
शनिवार को मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है।
बीजेपी ने 149 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के वास्ते 1,732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ETPBS) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे।
कांग्रेस ने 101 सीटों पर लड़ा चुनाव
विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए। बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए।
कुल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा
राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।
काउटिंग को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश
महाराष्ट्र में इस बार 1,00,186 मतदान केंद्र थे, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 96,654 मतदान केंद्र थे। मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी कर शहर के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
26 नवंबर को समाप्त हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
इन केंद्रों में 36 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यह आदेश 21 नवंबर को सुबह छह बजे से 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। मतगणना से पहले, पुणे में एक स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया जिसमें एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया था हालांकि बाद में उसे हटा दिया गया। वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
भाषा के इनपुट के साथ