A
Hindi News महाराष्ट्र Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की जनता ने 'महायुति' पर लगाई बंपर जीत की मुहर, चारों खाने चित हुआ MVA

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की जनता ने 'महायुति' पर लगाई बंपर जीत की मुहर, चारों खाने चित हुआ MVA

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को चारों खाने चित कर दिया है। महायुति ने 224 सीटों पर बढ़त बनाई है। ऐसे में ये साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है।

Maharashtra Assembly Election Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFS महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कमाल कर दिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महायुति महाराष्ट्र की 224 सीटों पर आगे चल रही है।  राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है।  महाविकास अघाड़ी (MVA) चारों खाने चित हो गई है। बीजेपी+ ने महाराष्ट्र में शुरू से ही बढ़त बना ली थी, जो शनिवार शाम तक कायम रहा। महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसलिए देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं। 

Live updates : Maharashtra Election Results

  • 8:21 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    भोकर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत

    महाराष्ट्र: भोकर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विजयी उम्मीदवार श्रीजया चव्हाण ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। भोकर की जनता ने हमारा साथ दिया है।

  • 7:00 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    आसानी से हो जाएगा नई सरकार का गठन- महायुति नेताओं का साझा बयान

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक हैं और इन नतीजों ने तय कर दिया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना किसकी है। सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन के भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच यहां संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए ‘महायुति’ के नेताओं ने भरोसा दिलाया कि नई सरकार का गठन आसानी से हो जाएगा। 

  • 6:48 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    25 या 26 तारीख तक करना है सरकार का गठन- प्रफुल्ल पटेल

    मुंबई में NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महायुति की शानदार विजय से महाराष्ट्र की जनता ने सिद्ध करके दिखाया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और महाराष्ट्र में महायुति को पूरी तरह से बहुमत मिला है। हमारे विधायकों के माध्यम से जो नेता विधिवत चुने गए हैं, उनका चुनाव होगा। उसके बाद तीनों दल अपने नेता चुन लेंगे, तो संभावना है कि कल शाम को या परसों हमारी बैठक होगी, क्योंकि 25 या 26 तारीख तक हमें सरकार का गठन करना है, फिर कल या परसों तय होगा कि पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और फिर शपथ ली जाएगी।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण चुनाव हारे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में कराड (दक्षिण) विधानसभा सीट पर 39,355 मतों के अंतर से हार गए। निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में चव्हाण को 1,00,150 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. अतुलबाबा भोसले को 1,39,505 हासिल हुए। 

     

  • 5:49 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेताओं ने मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों से अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने जा रही है।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे से फोन पर की बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम एकनाथ शिंदे से बात की। पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को राज्य में महायुति की जीत पर बधाई दी है। ये जानकारी महाराष्ट्र के सीएमओ की ओर से दी गई है।

  • 4:45 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    जो हिंदुत्व की बात करे वह बने महाराष्ट्र का सीएम- टी राजा सिंह

    हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी के विधायक T राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के हिंदुओं की मांग है कि जो 365 दिन जो हिंदुत्व की बात करे वही हमारा मुख्यमंत्री हो।

     

  • 4:33 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    यह ऐतिहासिक जीत- शिवसेना नेता शाइना एनसी

    महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, 'यह ऐतिहासिक जीत है। लोगों ने हमारे विकास कार्य देखे हैं। हम विकास की बात करते हैं। लोगों का प्यार वोट में बदल गया है और हम सब मिलकर विकसित भारत के लिए काम करेंगे।'

  • 4:10 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    महाराष्ट्र की जनता के सामने हम नतमस्तक- देवेंद्र फडणवीस

    विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के सामने हम नतमस्तक हैं। अब बहुत काम हमें करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं को आभार जताया है।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं-फडणवीस

    महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, इस सवाल पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है।"

  • 3:31 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    आशीष देशमुख और नमिता मूंदड़ा की हुई जीत

    नागपुर के सावनेर से बीजेपी के उम्मीदवार आशीष देशमुख की जीत हो गई है। इसके साथ ही बीड से बीजेपी की उम्मीदवार नमिता मूंदड़ा 3000 वोटो से जीत हो गई है।

     

  • 3:24 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    30,296 वोट से आगे चल रहे फडणवीस

    दक्षिण पश्चिम नागपूर से देवेंद्र फडणवीस 21वें राउंड में 30,296 वोट से आगे चल रहे हैं।

     

  • 3:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूरे महायुति की जीत-फडणवीस

    एकनाथ शिंदे ,अजित पवार और हमलोगों की एक जुटता की जीत है। ये पूरे महायुति की जीत है-फडणवीस

  • 3:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम को लेकर कोई विवाद नहीं-फडणवीस

    सीएम को लेकर कोई विवाद नहीं है, तीनों लोग बैठ कर तय कर लेंगे-फडणवीस

  • 3:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'एक हैं तो सेफ हैं' जनता ने इसे सिद्ध किया है-देवेंद्र फडणवीस

    पीएम मोदी का नारा 'एक हैं तो सेफ हैं' जनता ने इसे सिद्ध किया है-देवेंद्र फडणवीस

     

  • 3:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जनता मोदी जी के साथ है-देवेंद्र फडणवीस

    आज के परिणाम ने सिद्ध किया है कि जनता मोदी जी के साथ है-देवेंद्र फडणवीस

     

  • 2:55 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीसी कर रहे हैं फडणवीस

    देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कल्याण पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार सुलभा गायकवाड़ की जीत

    कल्याण पूर्व से बीजेपी उम्मीदवार सुलभा गायकवाड़ जीत गई हैं।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दक्षिण पश्चिम नागपुर से देवेंद्र फडणवीस 20वे राउंड में आगे

    देवेंद्र फडणवीस 20वे राउंड में 27,386 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दोपहर 3 बजे होगी महायुति की पीसी

    महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे होगी। इसमें देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। 

  • 2:16 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राजराजेश्वर शंकराचार्य (कनखाला जगतगुरु आश्रम हरिद्वार) देवेंद्र फडणवीस के निवास स्थान पर पहुंचे

    राजराजेश्वर शंकराचार्य ने देवेंद्र फडणवीस की माताजी से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया, शंकराचार्य राजराजेश्वर ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने जो कर दिखाया है वह ऐतिहासिक है ,उनका कद मुख्यमंत्री के कद से भी बहुत बड़ा है।

  • 1:58 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हारे

    अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से उन्हें सना मलिक ने हरा दिया है। 

     

  • 1:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    भिवंडी रूरल से शिवसेना (SHS) के शांताराम तुकाराम मोरे 57962 वोटों के अंतर से जीते

    भिवंडी रूरल से शिवसेना (SHS) के शांताराम तुकाराम मोरे 57962 वोटों के अंतर से जीत गए हैं। 

  • 1:39 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वडाला से भाजपा के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर 24973 वोटों के अंतर से जीते

    वडाला से भाजपा के कालिदास नीलकंठ कोलंबकर 24973 वोटों के अंतर से जीत गए हैं। 

     

  • 1:39 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    घाटकोपर ईस्ट से भाजपा के पराग शाह 34999 वोटों के अंतर से जीते

    घाटकोपर ईस्ट से भाजपा के पराग शाह 34999 वोटों के अंतर से जीत गए हैं। 

  • 1:14 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाशिम की रिसोड विधानसभा में अमित झनक आगे

    रिसोड विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अमित झनक 3028 वोटों से आगे हैं। वाशिम विधानसभा में भाजपा के श्याम खोडे 17,300 वोटों से आगे चल रहे हैं। कारंजा विधानसभा में भाजपा की सई डहाके 22,283 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है'

    महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, 'यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे। बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे।'

  • 12:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस को फोन किया

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस को फोन किया है। 

  • 12:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित आवास पर जश्न की तैयारी

    देवेंद्र फडणवीस के नागपुर के धरमपेठ स्थिति निवास पर जश्न की तैयारी चल रही है।

     

  • 12:17 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    एकनाथ शिंदे ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- हमारे काम को पसंद किया गया

    एकनाथ शिंदे ने जनता को जीत के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारे काम को पसंद किया। ये महायुति की प्रचंड जीत है। 

  • 12:01 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई के बीजेपी दफ्तर में 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर लगा

    मुंबई के बीजेपी दफ्तर में 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर लगा है। इस नारे ने बीजेपी को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है।

     

  • 11:54 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे, जीत की देंगे बधाई

    पीएम मोदी शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। वह महाराष्ट्र जीत और उपचुनाव में जीत के बाद संबोधन देंगे।

     

  • 11:46 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वर्ली से आदित्य ठाकरे हुए पीछे

    वर्ली से आदित्य ठाकरे पीछे चल रहे हैं। 

     

  • 11:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फडणवीस को उनकी मां ने फोन पर दी जीत की बधाई

    फडणवीस को उनकी मां ने फोन पर जीत की बधाई दी है।

     

  • 11:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अमरावती में रवि राणा चल रहे आगे

    10वें राउंड में रवि राणा 28,981 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 11:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    प्रसाद लाड का दावा- फडणवीस ही सीएम बनेंगे

    प्रसाद लाड ने दावा किया है कि फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे। बता दें कि प्रसाद को फडणवीस का करीबी माना जाता है।

     

  • 10:59 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई में फडणवीस से घर में हलचल तेज, बन सकते हैं नए सीएम

    मुंबई में फडणवीस से घर में हलचल तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं।

     

  • 10:55 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    राउंड-6: कल्याण ग्रामीण विधानसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार राजेश मोरे आगे

    महायुति के उम्मीदवार राजेश मोरे 18024 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

     

  • 10:49 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नागपुर काटोल से BJP के चरन सिंह ठाकुर 14,758 वोटों से आगे

    दूसरे राउंड के बाद नागपुर काटोल से BJP के चरन सिंह ठाकुर 14,758 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां से पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे शलील देशमुख NCP पवार से चुनाव लड़ रहे हैं।

     

  • 10:39 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रुझानों पर भड़के संजय राउत, कहा- ये महाराष्ट्र के लोगों का फैसला नहीं हो सकता

    संजय राउत ने कहा कि जैसा कि महायुति ने महाराष्ट्र में आधे का आंकड़ा पार कर लिया है, यह महाराष्ट्र के लोगों का निर्णय नहीं हो सकता है। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र के लोग क्या चाहते हैं।

     

  • 10:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पनवेल से एमवीए उम्मीदवार बालाराम पाटिल आगे

    पनवेल से एमवीए उम्मीदवार बालाराम पाटिल 6971 वोट से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रशांत ठाकुर 6971 वोट से पीछे हैं।

     

  • 10:30 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाशिम: रिसोड विधानसभा से महाविकास अघाड़ी कांग्रेस के अमित झनक आगे

    रिसोड विधानसभा से महाविकास अघाड़ी कांग्रेस के अमित झनक आगे चल रहे हैं और महायुति शिंदे गुट की भावना गवली पीछे चल रही हैं। 

     

  • 10:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    ब्रह्मपुरी से कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार आगे

    ब्रह्मपुरी से कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार 3000 वोटें से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:16 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अणुशक्ति नगर की उम्मीदवार सना मलिक 1391 वोट से आगे

    चौथे राउंड में अजित पवार गुट की अणुशक्ति नगर की उम्मीदवार सना मलिक 1391 वोट से आगे चल रही हैं। 

     

  • 10:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नवी मुंबई की एरोली विधानसभा से बीजेपी के गणेश नाईक आगे

    तीसरे राउंड में भाजपा उम्मीदवार गणेश नाईक 4693 वोट से आगे चल रहे हैं।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र में बीजेपी+ की डबल सेंचुरी, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे

    महाराष्ट्र में बीजेपी+ 200 से ज्यादा सीटों पर आगे निकल गई है। महाविकास अघाड़ी रुझानों में बहुत पीछे चली गई है।

     

  • 9:54 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    माहिम विधानसभा क्षेत्र: दूसरे राउंड में अमित ठाकरे हुए पीछे

    माहिम से दूसरे राउंड में अमित ठाकरे पीछे हो गए हैं। इस सीट पर शिवसेना उद्धव ठाकरे के महेश सावंत आगे चल रहे हैं। 

     

  • 9:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दूसरे राउंड के बाद 3949 वोटों से आगे चल रहे BJP के देवेंद्र फडणवीस

    दक्षिण पश्चिम नागपुर से BJP के देवेंद्र फडणवीस दूसरे राउंड के बाद 3949 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

     

  • 9:41 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कल्याण पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड आगे

    शिरोल से राजेंद्र पाटिल यड्रावकर 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कल्याण पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड 6581 वोटों से आगे चल रहे हैं। सुलभा गायकवाड़ 2767 वोटो से आगे हैं। कागल विधानसभा क्षेत्र से रांका एपी के मंत्री हसन मुश्रीफ 1458 वोटों से आगे हैं। नाशिक पश्चिम से भाजपा की सीमा हिरे बढ़त पर हैं। वह 5470 वोटों से आगे चल रही हैं।

  • 9:32 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बल्लारपुर से BJP के सुधीर मुनगंटीवार आगे

    बल्लारपुर से BJP के सुधीर मुनगंटीवार 1205 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

     

  • 9:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    डोंबिवली विधानसभा सीट से रविंद्र चव्हाण आगे

    महायुति के उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण 2228 वोटो से आगे चल रहे हैं। उनके सामने ठाकरे गुट के उम्मीदवार दिपेश म्हात्रे हैं। 

     

  • 9:19 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाविकास अघाड़ी 101 सीटों पर आगे

    महाविकास अघाड़ी 101 सीटों पर आगे चल रही है। 

  • 9:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान में भाजपा+ को बहुमत मिला

    महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में भाजपा+ को बहुमत मिला है।

  • 9:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रुझानों में महायुति ने कर दिया क्लीन स्विप

    रुझानों में महायुति ने क्लीन स्विप कर दिया है। महाविकास अघाड़ी काफी पीछे चली गई है। 

     

  • 8:59 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाशिम में सिद्धार्थ देवळे ने बढ़त हासिल की, कारंजा में बीजेपी आगे

    34 वाशिम विधानसभा क्षेत्र में मतगणना जारी है। पोस्टल बैलेट की गिनती में उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) गुट के सिद्धार्थ देवळे ने 212 मतों की बढ़त हासिल की है। शुरुआती रुझानों से सिद्धार्थ देवळे की बढ़त मजबूत नजर आ रही है। आगे के रुझान निर्णायक होंगे।

    वहीं 35 कारंजा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना जारी है। पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा की सई ताई डहाके 2700 वोटो की बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों में सई ताई डहाके ने मजबूत स्थिति हासिल की है, आगे के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे।

  • 8:56 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    नालासोपारा में बीजेपी आगे

    नालासोपारा विधानसभा में भाजपा के राजन नाइक पहले राउंड में आगे चल रहे हैं। बविआ के क्षितिज ठाकुर पीछे चल रहे हैं।

     

  • 8:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र में BJP गठबंधन ने रुझानों में मारी सेंचुरी

    महाराष्ट्र की 288 में से 183 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इन 183  सीटों में से 108 पर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और 73 पर MVA आगे है। अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस तरह महायुति ने रुझानों में सेंचुरी मार दी है।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण कराड सीट से पीछे

    कराड सीट से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं।

     

  • 8:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रामटेक से शिवसेना शिंदे के आशीष जायसवाल आगे

    रामटेक से शिवसेना शिंदे के आशीष जायसवाल आगे चल रहे हैं। युवा स्वाभिमान पार्टी से रवि राणा आगे चल रहे हैं। 

  • 8:31 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबादेवी से पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के अमीन पटेल आगे

    मुंबादेवी से पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के अमीन पटेल आगे चल रहे हैं। लातूर सिटी से MVA Congress के अमित देशमुख लीड कर रहे हैं।

  • 8:26 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    माहिम से राज ठाकरे के बेटे चल रहे आगे

    राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से आगे चल रहे हैं। 

  • 8:25 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र में महायुति काफी आगे, 50 का आंकड़ा पार किया, महाअघाड़ी पीछे

    महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति की फिफ्टी पूरी हो गई है। यानी वह 50 सीटों से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कांग्रेस आगे चल रही है। महाराष्ट्र के कामठी से भाजपा आगे चल रही है। महाविकास अघाड़ी अभी महायुति से काफी पीछे है। 

  • 8:21 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पोस्टल बैलेट में कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले आगे

    पोस्टल बैलेट में चंद्रपुर ब्रह्मपुरी से कांग्रेस विजय वडेट्टीवार आगे चल रहे हैं। साकोली से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पाडोले आगे हैं। कामठी से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आगे हैं। हिंगना से बीजेपी के समीर मेघे आगे हैं। पोस्टल बैलेट में बांद्रा ईस्ट से अजित पवार गुट के जिशान सिद्दिकी आगे हैं। मलाबार हिल से बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा आगे हैं। 

  • 8:17 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई के वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे, नागपुर पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस आगे

    मुंबई के वर्ली से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं और नागपुर पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं।

     

  • 8:14 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बारामती में बड़ा उलटफेर, अजित पवार पीछे

    बारामती में पोस्टल बैलेट में अजित पवार पीछे चल रहे हैं। 

  • 8:11 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    शुरुआती रुझानों में महाविकास अघाड़ी पीछे, महायुति आगे

    शुरुआती रुझानों में महाविकास अघाड़ी पीछे चल रही है और महायुति आगे चल रही है। महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना शिंदे आगे चल रही है। भोर और धारावी से कांग्रेस आगे चल रही है। 

  • 8:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 

  • 7:55 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- महाराष्ट्र ने 2.5 साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध देखे

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'शुरुआती रुझान अभी आने लगेंगे, डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। मुझे लगता है कि सुबह 11-12 बजे के आसपास तस्वीर साफ हो जाएगी। महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें एक बार फिर साधारण बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिलेगा। महाराष्ट्र ने 2.5 साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध देखे, किसानों के मुद्दे देखे और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने वो भी देखा, हमारी जीत निश्चित है और मुझे विश्वास है कि जैसे-जैसे नतीजे आएंगे सभी जश्न मनाएंगे।'

     

  • 7:37 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    चुनाव रिजल्ट को लेकर शाइना एनसी ने कहा- यह इतिहास होगा क्योंकि यह आज हैट्रिक होगी

    मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'जिस तरह से एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने इन ढाई सालों में काम किया है, उससे एक बात स्पष्ट है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है। यह इतिहास होगा क्योंकि यह आज हैट्रिक होगी।'

     

  • 7:14 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबा देवी से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई में श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई में श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

     

  • 6:50 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस 103, शिवसेना (यूबीटी) 89, एनसीपी (एसपी) 87 सीटों पर मैदान में

    महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस 103, शिवसेना (यूबीटी) 89, एनसीपी (एसपी) 87 सीटों पर मैदान में है। बाकी 6 सीटों पर गठबंधन के बाकी सहयोगी ताल ठोक रहे हैं।

     

  • 6:49 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बीजेपी 148, शिवसेना (शिंदे गुट) 80 और अजित पवार की एनसीपी 53 सीटों पर लड़ रही चुनाव

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी 148, शिवसेना (शिंदे गुट) 80 और अजित पवार की एनसीपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

     

  • 6:43 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कोपरी पाचपाखाड़ी से सीएम शिंदे और नागपुर साउथ वेस्ट से फडणवीस की किस्मत का फैसला आज

    कोपरी-पाचपाखाड़ी से सीएम एकनाथ शिंदे की किस्मत का फैसला आज होना है। वह 2009 से इस सीट से विधायक हैं। उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के केदार दिघे से है। वहीं नागपुर साउथ-वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस के प्रफुल गुड़थे के बीच टक्कर है। बारामती से एनसीपी के अजित पवार और एनसीपी (एसपी) के युगेंद्र पवार के बीच कड़ी टक्कर है।

     

  • 6:41 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र में इस बार हुई 65.02 फीसदी वोटिंग

    महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुई वोटिंग में 65.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। साल 1995 के चुनाव के बाद ये सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है। साल 1995 में 71.7 फीसदी वोटिंग हुई थी।

  • 6:18 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महायुति और MVA के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई

    सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच कड़ा मुकाबला है। सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं। 

  • 6:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के आज आएंगे नतीजे

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के आज नतीजे आ जाएंगे।