A
Hindi News महाराष्ट्र Ovala-Majiwada Assembly Election 2024: ओवला-माजीवाड़ा में इस बार कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का सियासी समीकरण

Ovala-Majiwada Assembly Election 2024: ओवला-माजीवाड़ा में इस बार कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का सियासी समीकरण

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की ओवला-माजीवाड़ा सीट पर अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। तीनों ही चुनाव में शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक को जीत मिली है।

ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा चुनाव- India TV Hindi ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा चुनाव

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए महासंग्राम छिड़ गया है। सियासी दलों और राजनेताओं ने इस जंग में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए कमर कस ली है। ऐसे में महाराष्ट्र की कुछ अहम विधानसभा सीटों की बात करें तो इनमें एक ओवला-माजीवाड़ा सीट भी है। ये ज्यादा पुरानी सीट नहीं है। ओवला मजीवाड़ा सीट पर अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। तीनों ही चुनाव में शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक को जीत मिली है।

क्या रहे पिछले चुनाव के नतीजे?

परिसीमन के बाद 2009 में ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। यहां से पहली बार शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक ने जीत हासिल की। इस चुनाव में उन्होंने मनसे उम्मीदवार सुधाकर वमन चव्हाण को 9 हजार से अधिक वोटों के मार्जिन से मात दी। इसके बाद 2014 में हुए चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संजय पांडेय को 10 हजार 906 वोटों से शिकस्त दी। इसके बाद 2019 के चुनाव में प्रताप सरनाइक ने जीत की हैट्रिक लगाई। 2019 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भीमसेन चव्हाण को 84 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी थी।

क्या है सीट के जातीय आंकड़े?

अनारक्षित श्रेणी में आने वाली ओवला-माजीवाड़ा विधानसभा सीट पर दलित-आदिवासी के साथ मुस्लिम, यादव, राजपूत और पाटिल मतदाता जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। 2019 के आंकड़े के मुताबिक, 4 लाख 24 हजार वोटर्स वाली इस सीट पर 25 हजार के आस-पास दलित के अलावा 20 हजार से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं। इसके अलावा यहां करीब 17 हजार से ज्यादा आदिवासी वोटर्स हैं। इसके साथ ही 12 हजार से ज्यादा यादव और 11 हजार से अधिक राजपूत वोटर्स भी हैं।