A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी कांग्रेस, सीएम पर हाईकमान लेगा फैसला: नाना पटोले

महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी कांग्रेस, सीएम पर हाईकमान लेगा फैसला: नाना पटोले

नाना पटोले ने एग्जिट पोल के अनुमानों पर कहा कि हरियाणा में भी अनुमान अलग दिख रहे थे, एग्जिट पोल पर कौन कितना विश्वास करेगा मुझे पता नहीं है, ग्रासरूट पर मैंने काम किया है ।

नाना पटोले इंटरव्यू- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नाना पटोले इंटरव्यू

मुंबई: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी और प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बागी उम्मीदवारों के संपर्क में है। वहीं सीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इसपर फैसला लेगा।

'ग्रासरूट पर मैंने काम किया'

नाना पटोले ने एग्जिट पोल के अनुमानों पर कहा कि हरियाणा में भी अनुमान अलग दिख रहे थे, एग्जिट पोल पर कौन कितना विश्वास करेगा मुझे पता नहीं है, ग्रासरूट पर मैंने काम किया है। उन्होंने आगे कहा-'लोकसभा चुनाव के समय भी कहा था, उस दौरान  मेंबर ऑफ पार्लियामेंट था। हम डबल डिजिट में चले गए। आज भी कहना चाहूंगा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेसी बनेगी। नाना पटोले ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा एमएलए कांग्रेस के ही आएंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 75 से विधायक चुनकर आएंगे। मुझे विश्वास है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।

नाना पटोले ने बिटक्वाइन के मामले पर कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। फर्जी आईपीएस अधिकारी के कंधे पर रखकर भाजपा खेल कर रही है। नाना पटोले ने कहा कि इस मामले में उन्होंने लीगल नोटिस सुधांशु त्रिवेदी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की लंबी कतार लाडली बहन के लिए नहीं थी बल्कि बीजेपी के विरोध में थी। महंगाई के खिलाफ वह लाइन थी। यंग जनरेशन ने चुनाव में चढ़कर हिस्सा लिया है, बेरोजगारी उनका सबसे बड़ा मुद्दा था ,उन्होंने भाजपा एलायंस के विरोध वोटिंग की है।

'हाईकमान जो निर्णय लेगा वह सबको मान्य रहेगा'

कांग्रेस से क्या नाना पटोले मुख्यमंत्री बनेंगे? इसका उत्तर देते हुए पटोले ने कहा कि हाईकमान जो निर्णय लेगा वह सबको मान्य रहेगा। 23 तारीख को बीजेपी का पतन होगा। 23 तारीख के बाद पार्टी हाईकमान निर्णय लेगा। वहीं शरद पवार के बारे में उन्होंने कहा कि उनका अलग-अलग स्टेटमेंट आता रहता है। नाना पटोले ने कहा कि वे बागी उम्मीदवारों के संपर्क में हैं। 23 को रिजल्ट आएगा और 25 को नई सरकार बनेगी।