A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को राज्य में मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है।

Maharashtra assembly election 2024 Congress released the third list of candidates- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा और 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाविकास अघाड़ी के तीनों प्रमुख दलों एनसीपीएसपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। तीनों ही पार्टियां 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि अब भी कुछ सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी तीसरी लिस्ट में 16 विधानसभा सीटों के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।

किसे कहां से मिला टिकट

  • खामगांव- राणा दलिपकुमार सानंदा
  • मेलघाट- हेमंत नंदा चिमोटे
  • गढ़चिरौली- मनोहर तुलसीराम पोरेती
  • दिगरस- मानिकराव ठाकरे
  • नांदेड़ दक्षिण- महानराव मारोतराव अम्बाडे
  • डेगलुर- निवृतिराव कोंडिबा कांबले
  • मुखेड़- हनमंतराव वेंजकटराव पाटील
  • मेलगांव सेंट्रल- एजाज बेग अजीज बेग
  • चंदवाड़- शिरीशकुमार वसंतराव कोटवाल
  • इकातपुरी- लखीबाबू भिका जाधव
  • भिवंडी पश्चिम- दयानंद मोतीराम चोराघे
  • अंधेरी वेस्ट- सचिन सावंत
  • वांद्रे वेस्ट- आसिफ जकारिया
  • तुल्जापुर- कुलदीप धीरज अप्पासाहेब कदम पाटिल
  • कोल्हापुर नॉर्थ- राजेश भारत लातकर
  • सांगली- पृथ्वीराज गुलाबराव पाटील

कांग्रेस के खिलाफ सपा ने उतारे अपने उम्मीदवार

बता दें कि एक तरफ जहां महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बाद कांग्रेस पार्टी ने भिवंडी वेस्ट और मालेगांव सेंट्रल से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अबू आजमी ने फोन कर कहा अब कांग्रेस उम्मीदवार दिए तो हम भी चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि अबू आजमी उम्मीदवारों को पीछे लेने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने शुक्रवार को कहा था कि महाविकास अघाड़ी को एक दिन का समय देते हैं। अगर शनिवार तक समाजवादी पार्टी को दिए जाने वाले सीटों पर फैसला नहीं हुआ तो 25 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। इसी कड़ी में आज 2 सीटों पर सपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है।