मुंबई : देश के अंदर प्रदूषण लगातार एक गंभीर समस्या के तौर पर बना हुआ है। बात अगर महानगर मुंबई की करें तो इसकी गिनती भी देश के सबसे प्रदूषण राज्यों में होती है। इस समस्या पर काबू पाने के लिए बीएमसी ने अपने दक्षिण मुंबई स्थित हेडक्वॉर्टर में खास किस्म की मशीन को लगाया है। दावा है की I-Wire नाम कि इस मशीन से हवा की गुणवत्ता को सुधारने का काम करेगी
कई इलाको में लगाएगी जाएगी मशीन
बीएमसी के मुताबिक उसने ऐसे कई इलाकों को चिन्हित कर लिया है जो प्रदूषण के लिहाज से बेहद खराब श्रेणी में मौजूद हैं। इस मशीन को ऐसे ही इलाकों में लगाया जाएगा ताकि वहां के हालात को सुधारा जा सके। बीएमसी से पहले महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और SAFAR की तरफ हवा की क्वालिटी सुधारने और निगराने करने की ज़िम्मेदारी रहती थी। लेकिन अब बीएमसी ने भी इसका जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। फिलहाल शहर के 10 सबसे प्रदूषित इलाकों मे इस मशीन को लगाने पर विचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस हाईटेक मशीन के जरिए रियल टाइम प्रदूषण की जानकारी लेकर इसे सुधारने के लिए कदम उठाए जांएगे।