A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 3,451 नए मामले, 30 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आए Coronavirus के 3,451 नए मामले, 30 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 की वजह से 30 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई और नौ की मौत पिछले सप्ताह जबकि दो लोगों की मौत उससे पहले हुई। संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 51,390 हो गई।

Maha sees 3,451 new COVID-19 cases, 2,421 recoveries; 30 die- India TV Hindi Image Source : PTI महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 की वजह से 30 और लोगों की मौत हो गई।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 की वजह से 30 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई और नौ की मौत पिछले सप्ताह जबकि दो लोगों की मौत उससे पहले हुई। संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 51,390 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 3,451 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,52,253 हो गई।

विभाग ने बताया कि दिन में 2,421 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,63,946 हो गई। राज्य में फिलहाल 35,633 लोगों का उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 95.7 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.50 फीसदी है। मुंबई में 558 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,213 हो गई और अब तक 11,402 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए। वहीं लगातार पांचवें दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम बनी हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 94 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,252 हो गई। देश में 1,05,61,608 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गई। 

वहीं आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,41,511 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, नौ फरवरी तक 20,33,24,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 7,36,903 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था। 

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 94 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 35, केरल के 19, पंजाब के आठ और पश्चिम बंगाल के छह लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 1,55,252 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,360 , तमिलनाडु के 12,391, कर्नाटक के 12,241, दिल्ली के 10,882 , पश्चिम बंगाल के 10,215, उत्तर प्रदेश के 8,691 और आंध्र प्रदेश के 7,160 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।