मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 793 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 71,966 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 45,41,391 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य में उपचाराधीन कोरोना मरीजों की संख्या 5,58,996 है। सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी। देश में कोविड-19 से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 87.67 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.49 बनी हुई है। मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि 51 मरीजों की मौत हो गयी।
इस दौरान नासिक में कोविड-19 के 6,482 नए मामले सामने आए जबकि 141 मरीजों की मौत हो गयी। पुणे में 3,643 नए मामले सामने आए । कोल्हापुर में कोरोना के 3,643 नए मामले सामने आए और 63 मरीजों की मौत हो गयी। अकोला में 4,376, लातूर में 2872, बुल्धाना में 1332 जबकि नागपुर में 5438 नए मामले सामने आए।
वहीं, मुंबई में कोविड-19 के नए मामलों में कमी जारी है और मंगलवार को इसके संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 51 मरीजों की मौत हो गयी। बीएमसी ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,79,986 हो गयी, वहीं इस महामारी से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,942 हो गयी।
पिछले 24 घंटे के दौरान 28,258 नमूनों की कोरोना जांच की गयी। अब तक कुल 57,61,689 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। मुंबई में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 92 प्रतिशत हो गयी है। निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 81 बनी हुई है।
ये भी पढ़ें