मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 105 लोगों की मौत हुई और 4,365 नए मामले सामने आए, जबकि वायरल संक्रमण से 6,384 मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस प्रकार राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,15,935 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 1,35,672 हो गई। उत्तरी महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया।
अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 6,384 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्यभर में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,21,305 हो गई। महाराष्ट्र में अब 55,454 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.11 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम से अब तक 2,06,848 जांच की गईं, जिससे राज्य में अब तक की गईं जांच की कुल संख्या 5,19,21,798 हो गई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस के 322 नए मामले आए, जिससे महानगर में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7,40,612 हो गई, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 15,941 हो गई। महानगर में 223 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ, ठीक होने की संख्या बढ़कर 7,19,381 हो गई।
वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बीएमसी अस्पतालों में एनआईसीयू बेड की कमी अभी से ही सताने लगी है। हालांकि, इस कमी को दूर करने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ाया है। भांडुप में 20 बेड का एनआईसीयू शुरू करने के बाद कुर्ला भाभा अस्पताल में भी एनआईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं। मुंबई में कोरोना काल की वजह से 2019 के मुकाबले में मुंबई में भले ही डिलिवरी कम हुई है, लेकिन नवजात मृत्युदर में इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें