मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को इस साल नौ मार्च के बाद कोविड-19 के सबसे कम 10,219 नये मामले सामने आये और 154 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 21,081 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के 10,219 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,42,000 हो गई। राज्य में नौ मार्च को कोविड-19 के 9,927नये मामले सामने आये थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिन में 21,081 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55,64,348 हो गई।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में फिलहाल 1,74,320 कोरोना मरीज़ों का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 95.25 फ़ीसदी और मृत्यु दर 1.72 फीसदी है। आज 154 मरीजों के दम तोड़ देने के साथ ही राज्य में अबतक 1,00,470 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में 1,87,172 नयी जांच होने के साथ ही अबतक कुल 3,66,96,139 परीक्षण किये जा चुके हैं। मुंबई में कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई। महानगर में अब तक संक्रमण के 7,11,373 मामले सामने आ चुके हैं और 14,999 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरपंचों से अपील की कि वे कोरोना मुक्त गांव की अवधारणा को जन आंदोलन में बदलने के लिए अपने गांवों के संरक्षक बनें। ठाकरे ने नासिक, कोंकण और पुणे संभागों के ग्राम प्रधानों के साथ ऑनलाइन हुई बैठक में कहा कि कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है और महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘अपने गांव, तालुका, जिले को कोरोना वायरस मुक्त बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। यदि सभी मिलकर इस लक्ष्य पर ध्यान दें तो वह दिन दूर नहीं जब महाराष्ट्र से कोविड-19 का खात्मा हो जाएगा। यह जन आंदोलन बनना चाहिए।’’
ये भी पढ़ें