A
Hindi News महाराष्ट्र महाराष्‍ट्र में 25 मई से नहीं होगी घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति, राज्‍य सरकार ने किया स्‍पष्‍ट

महाराष्‍ट्र में 25 मई से नहीं होगी घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति, राज्‍य सरकार ने किया स्‍पष्‍ट

25 मार्च को देश में लागू किए गए कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

Maha lockdown order not amended as yet, says official- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Maha lockdown order not amended as yet, says official

मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा 25 मई से घरेलू उड़ानों को फ‍िर से शुरू करने की घोषणा के बावजूद महाराष्‍ट्र सरकार ने शनिवार को कहा है कि राज्य सरकार ने अपने 19 मई को जारी किए लॉकडाउन आदेश में संशोधन नहीं किया है। इस क्रम में अभी तक हवाई यात्रा की अनुमति नहीं है। इसलिए राज्‍य में केवल कुछ विशेष प्रकार की उड़ानों को ही अनुमति होगी।

महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा 19 मई को जारी आदेश के मुताबिक राज्‍य में कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 मई तक लागू किया गया है, इसलिए घरेलू चिकित्‍सा सेवा, घरेलू एयर एम्‍बूलेंस और सुरक्षा उद्देश्‍य के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति वाली उड़ानों को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानें 31 मई तक निल‍ंबित रहेंगी।

महाराष्‍ट्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि हमनें 19 मई को जारी लॉकडाउन आदेश में अभी तक कोई संशोधन नहीं किया है। इससे पहले शनिवार को दिन में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फेसबुक लाइव सत्र में कहा था कि भारत अगस्‍त से पहले अच्‍छी संख्‍या में अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को शुरू करेगा।

25 मार्च को देश में लागू किए गए कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश में सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राज्‍यों के साथ बिना बात किए ही घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया है।